Skip to content

पीएम यशस्वी योजना: PM Yashasvi Yojana 2023 Syllabus in hindi Jackpot for best students

पीएम यशस्वी योजना छात्रवृत्ति

पीएम यशस्वी योजना: देश के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के छात्रों को उच्च शिक्षा (9 वीं से 12 वीं तक) के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए मेधावी छात्रों के लिए एक छात्रवृति योजना प्रारम्भ की है, जिसे पीएम यशस्वी छात्रवृति योजना कहा जाता है। पीएम यशस्वी योजना एक सेन्ट्रल सेक्टर योजना है, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों ओबीसी, ईबीसी, गैर-अधिसूचित, खानाबदोश और अर्ध-घुमक्क्ड़ जनजातियों (डीएनटी/एनटी/एसएनटी) के मेधावी छात्र-छात्राओं को अपनी पढ़ाई को उच्च कक्षाओं में बिना आर्थिक परेशानियों के जारी रखने में सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी है।

कक्षा 9 वीं और 11 वीं के सभी छात्र जो ओबीसी, ईबीसी, गैर-अधिसूचित, खानाबदोश और अर्ध-घुमक्क्ड़ जनजातियों (डीएनटी/एनटी/एसएनटी) की केटेगरी से संबंध रखते है इस योजना में आवेदन करने के लिए पात्र होंगें। PM Yashasvi Yojana का फूल फॉर्म – वाइब्रेंट इंडिया हेतु पीएम यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप अवार्ड योजना ओबीसी और अन्य के लिए (पीएम यशस्वी) प्रवेश परीक्षा 2023 है। यह परीक्षा राष्ट्रिय परिक्षण एजेंसी NTA द्वारा पुरे देश भर में कक्षा 9 वीं और 11 वीं के सभी छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जाएगी।

पीएम यशस्वी योजना क्या है?

PM Yashasvi Yojana details in hindi: OBC,EBC और DNT छात्रों के लिए “PM YOUNG ACHIEVERS SCHOLARSHIP AWARD SCHEME FOR VIBRANT INDIA FOR OBCs AND OTHERS (PM –YASASVI)” नाम से एक छात्रवृति योजना प्रारम्भ की गयी है जिसके अंतर्गत 75,000 से 1,25,000 रूपये तक की छात्रवृति पुरुस्कार प्रदान करने के लिए एक चयन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले छात्रों को एक परीक्षा में उत्तीर्ण होना पड़ेगा उसके बाद ही उसे इस योजना  इस छात्रवृति का लाभ मिलेगा। चूँकि गरीब मध्यम वर्गीय विद्यार्थियों के लिए उच्च कक्षाओं में पढ़ना बहुत मुश्किल हो जाता है जिससे उन्हें बिच में ही अपनी पढ़ाई को छोड़ना पड़ता है। इस समस्या का समाधान करने और गरीब मध्यम वर्गीय छात्रों को आर्थिक प्रोत्साहन देने के लिए इस छात्रवृति पुरुस्कार योजना की शुरुआत की गयी है।

yet.nta .ac .in frontend web site login Google Chrome 12 08 2023 22 24 55

नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी इस योजना के अंतर्गत परीक्षा का आयोजन एवं क्रियान्वयन राष्ट्रिय परिक्षण एजेंसी NTA द्वारा किया जा रहा है। यह परीक्षा पूरी तरह से ऑफलाइन मोड में OMR शीट पर पेपर पेन मोड़ में आयोजित होगी जिसमे छात्रों को ओएमआर शीट को भरना होगा। इस योजना के तहत यह छात्रवृति केवल भारत में उच्च स्कूली शिक्षा में अध्ययन करने के लिए उपलब्ध होगी। इसमें सरकारी स्कूल (केंद्रीय/राज्य) के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों और सहायता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को भी लाभ दिया जा रहा है। यह छात्रवृति पुरुस्कार कक्षा 9 वीं और 11 वीं कक्षा के स्तर में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए पुरुस्कार प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करती है।

पीएम यशस्वी योजना दस्तावेज

PM Yashasvi Yojana 2023 documents required given below:

  • आधार कार्ड
  • नवीनतम पासपोर्ट फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र
  • सिग्नेचर
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र – अंकसूची
  • PwD प्रमाण पत्र (दिव्यांग हेतु)
  • मोबाइल नंबर (ओटीपी के लिए)

PM Yashasvi Yojana 2023 Syllabus in hindi

पीएम यशस्वी योजना छात्रवृति पुरुस्कार प्रवेश परीक्षा का आयोजन NTA द्वारा दो स्तरों पर किया जा रहा है। जिसमे कक्षा 9 वीं तथा कक्षा 11 वीं  के छात्र-छात्राएं शामिल है। कक्षा के स्तरों के अनुसार ही इस परीक्षा का सिलेबस भी बनाया गया है। pm yashasvi yojana syllabus में मुख्य रूप से 9 वीं  वाले छात्रों के पेपर में कक्षा 8 वीं के स्तर का NCERT किताबों का पाठ्यक्रम शामिल किया गया है तथा 11 वीं  वाले छात्रों के पेपर में कक्षा 10 वीं के स्तर का NCERT किताबों का पाठ्यक्रम शामिल किया गया है।

पीएम यशस्वी प्रवेश परीक्षा का पेपर हिंदी तथा इंग्लिश दोनों भाषाओं में होगा और यदि प्रश्न में कोई त्रुटि आती है, तो इंग्लिश ट्रांसलेशन को सही माना जायेगा।

पीएम यशस्वी प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम (pm yashasvi yojana exam syllabus) निम्न प्रकार है –

इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्र को कम से कम 35% अंक लाना अनिवार्य है। इस योजना की प्रवेश परीक्षा का पेपर कुल 2.5 घंटे का होगा जो ऑफलाइन पेन पेपर मोड में ओएमआर शीट के माध्यम से होगा। परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारम्भ होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर रिपोर्टिंग करना होगी। पीएम यशस्वी प्रवेश परीक्षा 29 सितंबर 2023 को पुरे देश में एक साथ आयोजित की जाएगी।

इस पेपर में कक्षा 9 वीं में प्रवेश के लिए कक्षा 8 वीं की एनसीईआरटी का सिलेबस पूछा जायेगा और कक्षा 11 वीं में प्रवेश के लिए कक्षा 10 वीं की एनसीईआरटी का सिलेबस पूछा जायेगा इसलिए आपको इसी के अनुरूप इस परीक्षा की तैयारी करनी होगी।

पीएम यशस्वी योजना छात्रवृत्ति

PM Yashasvi Yojana amount: इस योजना के अंतर्गत दो स्तरों पर छात्रवृति पुरुस्कार की व्यवस्था की गयी है। कक्षा 9 वीं की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र को 75,000 रूपये छात्रवृति मिलेगी। और यदि छात्र 11 वीं की प्रवेश परीक्षा प्राप्त करता है, तो उसे 1,75,000 रूपये की छात्रवृति इस योजना के अंतर्गत प्राप्त होगी।

विद्यार्थी को यह छात्रवृति डीबीटी के माध्यम से सीधे बैंक खाते में प्राप्त होगी इसलिए सभी चयनित छात्रों को अपने बैंक खातों में डीबीटी सक्रिय करवाकर आधार से लिंक करवाना अनिवार्य है। यदि कोई छात्र अपना बैंक अकॉउंट आधार से लिंक नहीं करता है और उसमे डीबीटी सक्रिय नहीं करवाता है, तो उसकी छात्रवृति अटक सकती है। इसलिए सभी छात्र जल्द से जल्द अपने बैंक खाते में डीबीटी सक्रिय करवा लें।

PM Yashasvi Yojana Eligibility

  1. अभ्यर्थी भारतीय नागरिक हो
  2. आवेदक ओबीसी या DNT वर्ग का होना चाहिए
  3. 8 वीं अथवा 10 वीं  क्लास उत्तीर्ण हो
  4. परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक न हो

PM Yashasvi Yojana age limit

  • कक्षा 9 वीं के लिए आवेदन करने वाले छात्र की उम्र 12 वर्ष से 16 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। यानि आवेदनकर्ता का जन्म 01-04-2007 से 31-03-2011के बीच होना चाहिए।
  • कक्षा 11 वीं में प्रवेश करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 14 वर्ष से 18 वर्ष के मध्य होनी किये। यानि आवेदनकर्ता का जन्म 01-04-2005 से 31-03-2009 के बीच होना चाहिए।

PM Yashasvi Yojana Exam date 2023

पीएम यशस्वी योजना प्रवेश परीक्षा 29 सितंबर 2023 को ऑफलाइन मोड़ में आयोजित की जाएगी। कक्षा 9 वीं और 11 वीं दोनों की परीक्षा एक ही दिन और एक ही समय पर आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को अपने प्रवेश पत्र में बताये गए पेपर के अनुसार ही उत्तर का चुनाव करके ओएमआर शीट को भरना होगा और उसीके हिसाब से उनका परीक्षा परिणाम तैयार किया जायेगा।

PM Yashasvi yojana apply online official website

पीएम यशस्वी प्रवेश परीक्षा को NTA द्वारा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा का आयोजन, प्रवेश पत्र जारी करना, परीक्षा परिणाम जारी करना और उत्तर कुंजी का निर्माण करना सभी काम NTA द्वारा ही किये जायेंगे। इसीलिए पीएम यशस्वी छात्रवृति योजना में अप्लाई के लिए भी ऑफिसियल वेबसाइट NTA की है। PM Yashasvi yojana apply online official website yet.nta.ac.in है। 

PM Yashasvi Yojana exam passing marks

pm yashasvi yojana exam passing marks is 35%. इस परीक्षा में कोई मेरिट लिस्ट या कट ऑफ नहीं आती है। पीएम यशस्वी योजना प्रवेश परीक्षा में पास होने के लिए अभ्यर्थी को 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होता है। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए कुल अंको का 35% मार्क्स लाना अनिवार्य होता है। जिस अभ्यर्थी के इस प्रवेश परीक्षा में 35 अंक आ जाते है वह इस छात्रवृति को प्राप्त करने के लिए योग्य हो जाता है।

इसके बाद आपको प्राप्त अंकों के आधार पर आपके राज्य में आपकी केटेगरी के लिए उपलब्ध छात्रवृति स्लॉट के अनुसार छात्रवृति के लिए सेलेक्ट किया जायेगा। जब आपका इसमें सिलेक्शन हो जायेगा तब इसकी जानकारी MSJ&E की वेबसाइट socialjustice.gov.in पर जारी की जाएगी। आप इस पर जाकर आपका नाम वर्ग और राज्य के अनुसार चेक कर सकते है।

pm yashasvi yojana syllabus 1

pm yashasvi yojana exam centre list

पीएम यशस्वी योजना के अंतर्गत देश भर में NTA द्वारा लगभग 740 परीक्षा केंद्र पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। देश के सभी राज्यों में इसके परीक्षा केंद्र NTA द्वारा बनाये गए है जहां YET 2023 की परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। परीक्षा केंद्र से संबंधित ओर अधिक जानकारी आपके प्रवेश पत्र में दर्शायी जाएगी। अधिक जानकारी और पुरे देश के एग्जाम सेण्टर की पीडीऍफ़ लिस्ट डाउनलोड करने के लिए NTA की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।

यदि आप पीएम यशस्वी योजना प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड देखना चाहते है तो आपको NTA की ऑफिसियल वेबसाइट yet.nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड करना पड़ेगा। अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र इसी वेबसाइट पर nta द्वारा प्रकाशित किये जायेंगे।

FaQ’s for PM Yashasvi Yojana

1. what is pm yashasvi scheme?

यह एक छात्रवृति पुरुस्कार योजना है, जो कक्षा 9 वीं और 11 वीं के मेधावी विद्यार्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है और इसमें चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 75000 और 125000 रूपये की छात्रवृति प्रदान की जाती है।

2. is pm yashasvi yojana for general category? 

नहीं, पीएम यशस्वी योजना सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए नहीं है। इसके अंतर्गत केवल ओबीसी, ईबीसी, गैर-अधिसूचित, खानाबदोश और अर्ध-घुमक्क्ड़ जनजातियों (डीएनटी/एनटी/एसएनटी) की केटेगरी के छात्र ही पात्र है।

3. pm yashasvi yojana documents

आधार कार्ड, मार्कशीट, आय प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, पासपोर्ट फोटो, और सिग्नेचर।