Bina ATM Card ke Google pay kaise banaye in hindi

Bina ATM Card ke Google pay: How to create Google Pay without ATM? नमस्कार दोस्तों, इस आर्टिकल में हम आपको एक बहुत ही काम की टिप्स और ट्रिक्स बताने जा रहे है। इसमें गूगल पे को बिना एटीएम कार्ड से कैसे चलाये और गूगल पे पर UPI आईडी से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करते है? कई लोगो को ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए फ़ोन पे और गूगल पे चलाने की जरूरत पड़ती है, लेकिन फ़ोन पे और गूगल पे चलाने के लिए आपको एक बैंक अकाउंट और उसके एटीएम कार्ड की जरूरत पड़ती है।

आज के टाइम में हर एक व्यक्ति ऑनलाइन मोड़ में पेमेंट करना चाहता है, लेकिन सबसे बड़ी समस्या होती है, की UPI ID कैसे बनाये और इनकी ID बनाने में एटीएम कार्ड की आवश्यकता होती है, लेकिन हर व्यक्ति के पास एटीएम कार्ड उपलब्ध नहीं होता है।  दोस्तों Google Pay और Phone Pe आप बिना ATM Card से भी चला सकते है। लेकिन हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे है, कि Bina ATM Card ke Google pay कैसेचलाये?

Bina ATM Card ke Google pay kaise banaye?

अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है और गूगल पे चलाना चाहते है, तो आपके पास एक बैंक अकाउंट और बैंक अकाउंट से आधार लिंक होना चाहिए। अब आपको आपके स्मार्टफोन में गूगल पे एप्प डाउनलोड करना होगा।

गूगल पे डाउनलोड करने के बाद अपने बैंक अकाउंट से लिंक्ड मोबाइल नंबर से गूगल पे पर रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस को पूरा करे।

दोस्तों ध्यान रहे कि आपके बैंक अकाउंट और आधार कार्ड से एक ही मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए और उसी नंबर से गूगल पे की भी आईडी बनी हुयी हो।

अगर आपके गूगल पे एप्लीकेशन में आधार कार्ड नंबर से गूगल पे लिंक करने का ऑप्शन नहीं आ रहा है, तो आपको अपने बैंक से सम्पर्क करना पड़ेगा। या फिर अधिक जानकारी के लिए आप भारत सरकार की डिजिटल हेल्पलाइन की आधिकारिक वेबसाइट digisaathiपर भी जानकारी देख सकते है।

फ़िलहाल कुछ बैंक ही आधार कार्ड से गूगल पे चलाने का ऑप्शन दे रही है, तो हो सकता हो आपकी बैंक सपोर्ट न करने की वजह से आप आधार कार्ड से Google Pay न चला पाए। लेकिन यदि आपकी बैंक आधार कार्ड से UPI ID बनाने का विकल्प देती है, तो आप निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करके Bina ATM Card ke Google pay ID बना सकते हो।

Bina atm card ke google pay kaise chalaye

आधार कार्ड से गूगल पे कैसे चालू करें?

आधार कार्ड से गूगल पे कैसे चालू करने के लिए आपके पास आधार कार्ड और बैंक अकाउंट से एक ही मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। निचे दिए गए स्टेप्स को देखकर आप आधार कार्ड से गूगल पे चालू कर सकते हो-

  • आधार कार्ड से UPI ID बनाने के लिए google pay app में प्रोफाइल मेनू पर क्लीक करना होगा उसके बाद आगे आने वाले निर्देशों का पालन करें

 

  • अब ‘बैंक अकाउंट जोड़े’ (Add Bank Account) पर क्लिक करें

 

  • अब अपनी बैंक का नाम सेलेक्ट करें

 

  • अब अपने आधार कार्ड नंबर के पहले छः अंक डालकर create upi pin पर क्लीक करें

 

वेरफिकेशन के बाद आपका गूगल पे अकाउंट  आधार कार्ड से चालू हो जायेगा और आप ऑनलाइन लेन-देन कर पाएंगे। अब आप गूगल पे पर RuPay Credit Card को भी लिंक कर सकते है। अगर आपके पास रुपे क्रेडिट कार्ड नहीं है, तो आप अपने बैंक से सम्पर्क करके रुपे क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है। अभी वर्तमान में कुछ ही बैंकों द्वारा RuPay Credit Card को लिंक करने की सुविधा दी गयी है।

Conclusion (निष्कर्ष)

अगर आपके पास एटीएम कार्ड की सुविधा नहीं है,तो भी आप गूगल पे, फ़ोन पे जैसे ऑनलाइन पेमेंट एप्प पर UPI ID बना सकते हो और ऑनलाइन ट्रांसक्शन्स आसानी से कर सकते हो। फ़िलहाल यह एक नई सुविधा है, जो कुछ बैंकों द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है। बिना एटीएम कार्ड के भी गूगल पे चला सकते है।

ये भी पढ़े: DMRC WhatsApp based Ticketing Service for travel

 

FinTech Tips

FinTechTips is a Professional Finance Platform.