CM Ladli Behna Yojana: CM Ladli Behna Yojana 2023 MP government ki flagship scheme he, ladli bahna scheme ke anusar MP ki Patra Mahila ko Rs. 1000 per month DBT ke madhyam se unke bank accounts me bheje jayenge.
लाडली बहना योजना: सीएम लाडली बहना योजना 2023 एमपी सरकार की फ्लैगशिप योजना वह, लाडली बहना योजना के अनुसर एमपी की पत्र महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह डीबीटी के मध्यम से उनके बैंक खातों में भेजेंगे।
लाडली बहना योजना 2023 क्या है?
CM Ladli Behna Yojana मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार द्वार मार्च 2023 में लाडली बहना नाम की एक नई वित्तीय योजना आरंभ की गई . इस योजना के तहत विवाहित महिलाओं की उम्र 23 से 60 साल के बीच है, उन्हें 1000 रुपये प्रति माह मिलेंगे।
उपरोक्त परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुये प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक स्वालम्बन उनके तथा उन पर आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी, मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिनांक 28 जनवरी 2023 को सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में ’’मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’’ लागू किये जाने की घोषणा की जिसके अंतर्गत प्रतिमाह 1000 रूपए महिलाओं को दिए जायेगे। यह महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण तथा आर्थिक स्वावलम्बन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
Source – cm ladli behna official website
लाडली बहना योजना की लास्ट डेट क्या है?
CM Ladli Behna Yojana (मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना) की लास्ट डेट 30 अप्रैल 2023 थी। और 01 मई 2023 को आवेदन करने वाली महिलाओं की लिस्ट ग्राम पंचायत/वार्ड के अनुसार प्रकाशित कर दी गयी है। 01 मई 2023 को प्राप्त आवेदनों की अंतिम सूचि जारी हो गयी है। इसके बाद आपत्तियों का निराकरण 15 से 30 मई 2023 तक किया जायेगा।
Ladli Behna Yojana List Download
CM Ladli Behna Yojana में दिनांक 30 अप्रैल 2023 तक प्रदेश की एक करोड़ पच्चीस लाख से ज्यादा महिलाओं ने ऑनलाइन पंजीयन करवाया है। और 01 मई को प्राप्त आवेदनों की अंतिम लिस्ट जारी की जा चुकी है। इसके बाद किसी भी प्रकार दावा / आपत्तियों का निराकरण 15 मई से 30 मई की बीच किया जायेगा। और 31 मई 2023 को फाइनल लिस्ट लाड़ली बहना पोर्टल पर जारी करने के साथ-साथ सभी नगरपालिकाओं/निगमों/परिषदों और ग्राम पंचायत कार्यालयों में चस्पा की जाएगी।
#मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना को लेकर महिलाओं में उत्साह। योजना का लाभ लेने अब तक 1 करोड़ 52 लाख से ज्यादा बहनों ने कराया पंजीयन@CMMadhyaPradesh@mp_wcdmp#ShivrajKiLadliBehna#JansamparkMP pic.twitter.com/aaH3SS3H7u
— Jansampark MP (@JansamparkMP) April 19, 2023
लाडली बहना योजना की लिस्ट कैसे चेक करें?
CM Ladli Behna Yojana अभी फिलहाल लिस्ट को आम नागरिको के द्वारा डाउनलोड नहीं किया जा सकता हे। सूची आपके ग्राम पंचायत/नगर पालिका अधिकारी द्वारा आपको उपलब्ध करवाई जा सकती है।
यदि आप सूची प्राप्त करना चाहते है, तो अपने नजदीकी पंचायत कार्यालय पर जाकर सम्पर्क करें , वो आपको ये सूचि उपलब्ध करवा देंगे।
केवल फाइनल लिस्ट जो आपत्तियों के बाद 31 मई को जारी की जाएगी उसे आप लाड़ली बहना के आधिकारिक पोर्टल cmladlibahna.mp.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हे।
Ladli Behna Yojana (लाडली बहना योजना) की लिस्ट कैसे चेक करें?
लिस्ट का नाम | Ladli Behna Yojana List |
योजना का नाम | लाड़ली बहना योजना |
शुरू किया गया | मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के महिलाएं |
लाभार्थी सूची जारी होने की तिथि | 1 मई 2023 |
सूची देखने की प्रक्रिया | ऑनलाइन पोर्टल ओर ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | cmladlibahna.mp.gov.in |
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (CM Ladli Behna Yojana) की पावती कैसे प्राप्त करें?
1. इसके लिए सबसे पहले ऑफिसियल cmladlibahna.mp.gov.in वेबसाइट ओपन करें
2. होमपेज पर मेनू में ‘आवेदन की स्थिति’ पर क्लिक करें
3. ऑनलाइन पंजीयन क्र. / सदस्य समग्र क्र. दर्ज करें और कॅप्टचा कोड भरकर ‘ओटीपी भेजें’ (OTP ) पर क्लिक करें
4. ओटीपी प्राप्त होने के बाद बॉक्स में ओटीपी भरकर ‘खोजें’ पर क्लिक करें
5. अब आपके सामने आपके ‘आवेदन की स्थिति‘ दिखने लगेगी
6. यदि आप आवेदन की पावती डाउनलोड करना चाहते हैं, तो ‘पावती view’ पर क्लिक करें
7. आपकी पावती की पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना आपत्ति कैसे दर्ज करें?
CM Ladli Behna Yojana केवल आवेदिका की पात्रता सम्बन्धी आपत्ति ही दर्ज की जा सकेंगी | एक दिन में एक मोबाइल नंबर से अधिकतम 5 आपत्तियाँ दर्ज की जा सकेंगी ।
1. इसके लिए सबसे पहले ऑफिसियल cmladlibahna.mp.gov.in वेबसाइट ओपन करें
2. होमपेज पर मेनू में ‘आपत्ति दर्ज करें’ पर क्लिक करें
3. आपत्तिकर्ता का नाम और मोबाइल नं दर्ज करें और कॅप्टचा कोड भरकर ‘ओटीपी भेजें’ (OTP ) पर क्लिक करें
4. ओटीपी प्राप्त होने के बाद बॉक्स में ओटीपी भरकर ‘ओटीपी सत्यापित करें’
Read More: Mahila Samman Savings Certificate post office 2023