EPFO Higher Pension Scheme: सरकार ने दिया एक ओर मौका 11 जुलाई तक करें आवेदन

EPFO Higher Pension Scheme: Employee Provident Fund में निवेश करने वाले कर्मचारियों को सरकार ने इस योजना से जुड़ने का एक ओर मौका दिया है। आपको बताते हुए बहुत ही ख़ुशी हो रही है कि केंद्र सरकार ने EPFO Higher Pension Scheme की लास्ट डेट को बढ़ा दिया है। यदि आपने अभी तक इसमें आवेदन नहीं किया है, तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। अभी इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और इस योजना का लाभ उठाये।

EPFO Higher Pension Scheme क्या है?

यह एक उच्च पेंशन योजना है, जिसमे कर्मचारी वॉलेंट्री तोर पर अपनी बेसिक सैलरी का 1.16% अतिरिक्त योगदान कर सेवानिवृत्ति के बाद अधिक पेंशन प्राप्त कर सकते है। यह बेसिक सैलरी का 1.16% अतिरिक्त योगदान जो उनके EPS खाते में वेतन सीमा (वर्तमान में 15,000 रुपये) से ऊपर है।  इसमें वे कर्मचारी जो 01 सितंबर 2014 या फिर उसके बाद ईपीएस में शामिल हुए है  और उनकी बेसिक सैलरी 15000 प्रति माह से ज्यादा है वे EPS के तहत ज्यादा पेंशन पाने के हकदार नहीं होंगे।

The additional contribution under the EPFO Higher Pension Scheme will be managed from the employer’s contributions to social security schemes run by the EPFO.

EPFO Pension-On-Higher-Wages-Google-Chrome-27-06-2023-20_05_50
EPFO Higher Pension Scheme

ईपीएफओ ने ज्यादा पेंशन योजना की लास्ट डेट बढ़ाई

यदि आप भी ईपीएफओ पेंशन योजना में नई स्कीम का लाभ लेने से चूक गए है, तो आपके लिए एक मौका ओर है। दरसल EPFO ने EPFO Higher Pension Scheme की डेडलाइन को बढ़ा दिया है। अब ईपीएस कर्मचारी 11 जुलाई 2023 तक इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है। सरकार ने यह दूसरी बार अंतिम तिथि में बदलाव किया है इससे पहले 03 मई 2023 इसकी लास्ट डेट थी जिसे बढ़कर सरकार ने 26 जून 2023 कर दिया था।

अब सरकार ने एक बार फिरसे EPFO Higher Pension Scheme Last Date में बदलाव किया है। EPFO द्वारा इस योजना में आवेदन की समय-सीमा को बढ़कर 11 जुलाई 2023 कर दिया है। अब आप 15 दिनों के अंदर अंदर इसके लिए आवेदन कर सकते है।

यह भी पढ़े: पैन आधार लिंक को लेकर बुरी खबर 3 दिन बचे है इन लोगो के पास

अगर आपको कोई ओर परेशानी हो और उसका समाधान चाहिए तो हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े –

FinTech Tips

FinTechTips is a Professional Finance Platform.