Change Google Pay PIN: यदि आप ऑनलाइन यूपीआई पेमेंट करने के लिए गूगल पे एप्प का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको गूगल पे पिन की जरूरत होती हैं। इसे हम यूपीआई पिन भी कहते हैं। जब भी आप गूगल पे से पेमेंट करते हैं, तो आपको यूपीआई पिन डालने की आवश्यकता होती हैं। यूपीआई पिन डालकर सबमिट करने के बाद ही आपका पेमेंट पूरा हो सकता हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको गूगल पे पिन चेंज करने की पूरी प्रोसेस हिंदी में बता रहे हैं। इसमें आप पढ़ेंगे की गूगल पे पिन कैसे चेंज करें? (how to change google pay pin) गूगल पे एप्प में यूपीआई पिन कैसे चेंज करें?
How to Change Google Pay PIN
Change Google Pay PIN: यदि आप गूगल पे पिन बदलना चाहते हैं, तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप- 01. सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल पे एप्प को ओपन करें।
स्टेप- 02. अब गूगल पे एप्प में होमपेज पर ऊपर राइट साइड कार्नर में प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप- 03. इसके बाद आपकी प्रोफाइल इनफार्मेशन में बैंक अकाउंट (Bank Account) पर क्लिक करें।
स्टेप- 04. अब बैंक नाम पर (यदि आपके पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट गूगल पे में लिंक हैं तो उस अकाउंट को सेलेक्ट करें जिसका यूपीआई गूगल पे पिन चेंज करना हैं) क्लिक करें।
स्टेप- 05. इसके बाद ऊपर राइट साइड कार्नर में थ्री डॉट वाली लाइन पर क्लिक करें, जिसके बाद Change UPI PIN पर क्लिक करें।
स्टेप- 06. अब अपना पुराना यूपीआई पिन नंबर दर्ज करके सबमिट करें।
स्टेप- 07. इसके बाद अपना नया यूपीआई पिन एंटर करके सबमिट करदे। जिसके बाद आपका गूगल पे पिन चेंज हो जायेगा।
SBI Online 2023: How to Activate SBI Debit Card for online transaction
How to delete transaction history in google pay
Delete google pay transaction history: गूगल पे में ट्रांसक्शन हिस्ट्री को डिलीट करना बहुत ही आसान हैं। यदि आप अपने गूगल पे में लेनदेन इतिहास को डिलीट करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे-
स्टेप- 01. सबसे पहले गूगल पे एप्प को खोलें।
स्टेप- 02. अब होमपेज पर ऊपर राइट साइड कार्नर में प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप- 03. अब यहां आपको सेटिंग्स का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
स्टेप- 04. अब सेटिंग्स में प्राइवेसी & सिक्योरिटी (Privacy & Security) पर क्लिक करें।
स्टेप- 05. अब Data & Personalization पर क्लिक करें।
स्टेप- 06. इसके बाद आपको “Google Account” लिखा हुआ दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
स्टेप- 07. Google Account पर क्लिक करने से आपके मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र में आपका गूगल अकाउंट ओपन हो जायेगा। (ध्यान रहे वही गूगल अकाउंट ब्राउज़र में ओपन होना चाहिए जो आपके गूगल पे में जुड़ा हुआ हैं)
स्टेप- 08. अब आपके सामने जो खुलेगा उसमें “Payment transactions & activity” पर जाएँ। Payment transactions & activity में आपको गूगल पे के सभी ट्रांसक्शन दिखाई देंगे।
यहां पर आप एक-एक ट्रांसक्शन डिलीट कर सकते हैं। और यदि आप सभी एक साथ डिलीट करना चाहते हैं तो सभी सेलेक्ट करके एक साथ डिलीट कर दें। इसमें कस्टम टाइम पीरियड के ट्रांसक्शन की हिस्ट्री भी डिलीट कर सकते हैं।
How to delete google pay transaction history
Delete google pay transaction history: Google Pay transaction history delete करने के लिए के लिए ऊपर दी गयी प्रोसेस को फॉलो करें और उसके बाद अपने गूगल पे में से उस जीमेल आईडी को लॉगआउट करदें और साथ ही उसी जीमेल को अपने मोबाइल से भी साइन आउट करें।
इसके बाद 24 से 48 घंटे का इंतजार करें। आपकी गूगल पे ट्रांसक्शन हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी। ध्यान रहे एक बार गूगल पे ट्रांसक्शन हिस्ट्री डिलीट करने के बाद आप इसे वापस नहीं ला सकते हैं। इसलिए सावधानीपूर्वक इस मेथड का उपयोग करके अपने google pay transaction history को डिलीट करें।
What is VPA in google pay?
VPA का फुल फॉर्म Virtual Payment Address होता हैं। आप VPA के माध्यम से आसानी से लेनदेन कर सकते हैं। आपके बैंक अकाउंट की ओरिजिनल जानकारी साझा किये बिना ही आप ऑनलाइन ट्रांसक्शन कर सकते हैं। आपकी यूपीआई आईडी को ही वीपीए कहा जाता हैं। यह एक प्रकार से आभासी भुगतान पता होता हैं। जो आपके बैंक अकाउंट की जानकारी लिए बिना ही लेनदेन करता हैं।
How to change UPI id in google pay?
यदि आप गूगल पे में यूपीआई आईडी बदलना चाहते हैं, तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले गूगल पे ओपन करके प्रोफाइल सेक्शन में जाये
- इसके बैंक अकाउंट पर क्लिक करें।
- अब बैंक नाम पर क्लिक करके ‘Manage UPI IDs’ पर क्लिक करें।
- अब यहां अपने यूपीआई दी को चेंज करलें।
Google pay customer care number
यदि आपको google pay से संबंधित कोई अन्य परेशानी हैं, तो आप google pay customer care number पर सम्पर्क कर सकते हैं। google pay customer care number निचे दिए गए हैं। इस नंबर पर कॉल करके आप google pay customer care अधिकारी से बात करके अपनी समस्या को सुलझा सकते हैं।
Google Pay customer care number: 18004190157