HD Photos in WhatsApp: अब आप व्हाट्सप्प मेसेजिंग एप्प्स के जरिये फुल एचडी फोटोज सेंड (Send HD Photos in WhatsApp) कर सकते है। दोस्तों व्हाट्सप्प (WhatsApp) ने अब अपने यूजर को व्हाट्सप्प के माध्यम से उच्च क्वालिटी के फोटोज सेंड करने की सुविधा देदी है। इससे पहले यदि आप व्हाट्सप्प पर कोई फोटो शेयर करते थे तो व्हाट्सप्प इसे कंप्रेस्ड करके भेजता था। जब व्हाट्सप्प द्वारा फोटोज को कंप्रेस किया जाता है, तो इससे फोटो की HD क्वालिटी खत्म हो जाती थी। लेकिन अब आप व्हाट्सप्प पर HD Photos send कर सकते है। इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे है, कि आप व्हाट्सप्प पर एचडी फोटो कैसे भेज सकते है?
HD Photos in WhatsApp
मेटा के सीईओ मार्क ज़ुकेरबर्ग ने अपने इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल पर एक जानकारी साझा की है, जिसके अनुसार अब व्हाट्सएप्प यूजर HD फोटोज (HD Photos) और वीडियो सेंड कर सकते है। मार्कज़करबर्ग ने अनाउंसमेंट करते हुए कहा कि- “Now you can send in HD.” इसका मतलब यह है, कि अब आप व्हाट्सएप्प के माध्यम से हाई क्वालिटी के फोटोज और वीडियो शेयर कर सकते है।
Post Name | Send HD Photos in Whatsapp |
---|---|
App | |
Feature | HD Photo Share on Whatsapp |
Category | Tips and Tricks |
Type | How to |
दोस्तों इसके लिए आपको अपने मोबाइल में व्हाट्सएप्प (WhatsApp) को प्ले स्टोर से अपडेट करना पड़ेगा उसके बाद आप आसानी से व्हाट्सएप्प (WhatsApp) पर HD फोटोज सेंड कर पाएंगे। साथ ही व्हाट्सएप्प के ऑफिसियल X हैंडल द्वारा इस बात की जानकारी दी गयी है, कि अब आप send HD photos in chat is up to you.

- व्हाट्सएप्प के नए अपडेट के बाद आप SD और HD दो रेसोलुशन का फोटो सेंड कर सकते है.
- SD- standard quality (1600 x 1052) and HD quality (4096 x 2692).
- जब आप फोटो शेयर करेंगे तब आपको HD का बटन दिखाई देगा उसे आपको सेलेक्ट करना पड़ेगा।
- आप इस फोटो में देख सकते है, कि कैसे आप व्हाट्सएप्प पर HD Photos Send कर सकते हो।
जब आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप्प (WhatsApp) को अपडेट कर लेंगे तब आपको यह HD photos send करने का ऑप्शन मिल जायेगा। फोटो सेंड करते समय HD का छोटा सा आइकॉन आपको फोटो के ऊपर दिखाई देगा उसे सेलेक्ट करके आप व्हात्सप्प पर हाई क्वालिटी के फोटोज सेंड कर सकते है।
व्हाट्सएप्प ने 07 जून 2023 को अपनी Wabetainfo की वेबसाइट पर एक आर्टिकल शेयर किया था जिसमे यह जानकारी दी गयी थी, की जल्द ही व्हट्सएप्प पर आप HD फोटोज सेंड कर पाओगे और अब यह फीचर वर्ल्डवाइड सबके लिए लांच कर दिया गया है। आप निचे दी गयी फोटो में देख सकते हो कि कैसे व्हाट्सएप्प का HD Photos Sharing फीचर काम करता है और किसी प्राप्तकर्ता को HD इमेज कैसे दिखाई देता है।

ऊपर दिए गए इमेज में आप देख सकते है, कि एक HD फोटो जो व्हाट्सप्प से शेयर किया गया वह किस तरह से दिखा रहा है, कि यह एक HD फोटो है। यानि जब आप व्हाट्सएप्प के माध्यम से फोटो सेंड करोगे तब आपको Standard Quality और HD Quality सेलेक्ट करने के दो विकल्प दिखाई देंगे। अब आपको इसमें से HD क्वालिटी वाला ऑप्शन सेलेक्ट करके फोटो सेंड करना है।
जब आप HD Quality सेलेक्ट करके फोटो सेंड करते हो तो सामने वाले रिसीवर को उस फोटो के निचे कार्नर में HD का छोटा सा आइकॉन दिखाई देगा। इस प्रकार से आप अब व्हाट्सएप्प के माध्यम से भी HD Quality (4096×2692) के फोटो सेंड कर सकते है।
How to Send HD Photos in WhatsApp?
यदि आप व्हाट्सएप्प पर HD Photos सेंड करना चाहते है, तो निचे दी गयी स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें-
- अपने मोबाइल में व्हाट्सएप्प को ओपन करें और उस चैटिंग पर जाये जिसे आपको HD फोटो सेंड करना है
- अब attachment icon पर क्लिक करें और उस फोटो को सेलेक्ट करें जिसे आप सेंड करना चाहते है
- अब आपको फोटो के ऊपर HD का icon बटन दिखाई देगा उस पर टैप करें
- अब सेंड बटन पर क्लिक करें और आपका HD photo send हो जायेगा।
Conclusion
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने जाना की कैसे आप अब व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करके उच्च क्वालिटी की फोटो सेंड कर सकते है। दोस्तों पहले व्हाट्सप्प आपकी फोटोज को कंप्रेस कर देता था। हालाँकि अभी भी आपको HD फोटो सेंड करने के लिए HD सेलेक्ट करना पड़ता है इसका मतलब यह है, कि अभी भी व्हाट्सएप्प के माध्यम से by default आप कंप्रेस्ड इमेज ही शेयर कर पाओगे। और यदि आप व्हाट्सएप्प के माध्यम से HD फोटोज सेंड करना चाहते है, तो फोटो सेंड करते समय HD का विकल्प सलेक्ट करें।
यह भी देखें: यूपीआई लाइट क्या है और इसे कैसे चालु करें