मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना: मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षण देने और नवीनतम तकनीक को सीखने तथा व्यवसायिक प्रशिक्षण देने के लिए यह योजना प्रारम्भ की है। मध्यप्रदेश के युवाओं को ट्रेनिंग के साथ-साथ वेतन भी दिया जायेगा। इसमें युवाओं को आठ हजार से दस हजार तक का वेतन स्टिपेन्ड के रूप में प्रदान किया जाता है।
इस योजना से जुड़े सभी पहलुओं जैसे की आवेदन कैसे करे? सीखो कमाओं योजना की पात्रता? सीखो कमाओं योजना में कितना वेतन मिलेगा? इन सभी प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए इस आर्टिकल को आखरी तक पूरा पढ़े।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना क्या है?
यह एक ऐसी योजना है, जो ‘लर्न एन्ड अर्न’ की थीम पर कार्य करती है। इसमें आवेदन करने वाले युवाओं को उद्यम और सेवा क्षेत्र से जुड़े कार्यों का प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसमे प्रतिमाह वेतन भी दिया जायेगा। MMSKY मध्यप्रदेश सरकार की उद्योग एवं रोजगारपरक प्रशिक्षण योजना है। इसके माध्यम से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को औद्योगिक संस्थानों में उनकी योग्यता के आधार पर On-the-job-Training की सुविधा प्रदान की जाएगी।
इस योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के एक लाख युवाओं को प्रतिवर्ष लाभ प्राप्त होगा और इसके अंतर्गत प्रशिक्षण के साथ एक लाख रूपये का स्टाइपेंड भी युवाओं को प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत 46 विभिन सेक्टर्स में 700 से भी अधिक कोर्स में ट्रेनिंग दी जाएगी।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के फॉर्म कब से भरे जायेंगे?
सीखो कमाओ योजना के फॉर्म भरना प्रारम्भ हो गए है। मध्यप्रदेश के युवा 26 जून से cm sikho kamao yojana के फॉर्म भर सकते है। इसमें आवेदन फॉर्म भरने के बाद युवा रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण के साथ-साथ कमाई भी करेंगे।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की पात्रताएं
इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए निम्न पात्रताएं होना आवश्यक है-
- आवेदन करने वाले युवा की उम्र 18 वर्ष से 29 वर्ष तक हो (आयु की गणना 1 जुलाई 2023 से)
- शैक्षिणक योग्यता – 12th, आईटीआई अथवा स्नातक या इससे उच्च स्तर की पढ़ाई की हो
- मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो
मध्यप्रदेश के युवाओं को लाभ
- रोजगारपरक एवं उद्योग उन्मुख ट्रेनिंग
- ट्रेनिंग के साथ हर महीने स्टाइपेंड के रूप में वेतन
- SCVT का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
- नई तकनीकों को सीखने का मौका
- भविष्य में रोजगार प्राप्त करने की योग्यता का अर्जन
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में आवेदन कैसे करें?
आप MMSKY योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना पोर्टल mmsky.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। इसके अलावा आप CSC सेण्टर अथवा एमपी ऑनलाइन पर जाकर भी इसके लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए अपना आधार कार्ड, शैक्षिणिक योग्यता सर्टिफिकेट्स और समग्र आईडी जैसे डाक्यूमेंट्स को लेकर आप इन ऑनलाइन सेंटर पर जाकर आवेदन कर सकते है। सीएससी (CSC) अथवा एमपी ऑनलाइन (MP Online) के माध्यम से पंजीयन करने पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्धारित सेवा शुल्क देय होगा।
इस योजना में आवेदन करने के लिए कम से कम 12 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। लेकिन जिसने 10 वीं के बाद अगर आईटीआई किया हुआ है, तो वह भी इस योजना में फॉर्म भर सकता है।
ये भी पढ़े: UPI QR कोड स्कैन करके ATM मशीन से UPI Cash Withdrawal हुआ शुरू, बिना एटीएम कार्ड से निकलने लगे पैसे
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में कितना वेतन मिलता है?
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत वेतन नहीं दिया जायेगा बल्कि प्रशिक्षण के दौरान आपको स्टाइपेन के रूप में 8000 से 10000 तक की राशि डीबीटी के माध्यम से आपके बैंक अकाउंट में प्राप्त होगी। सभी प्रशिक्षणार्थी को अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार स्टाइपेंड दिया जायेगा। योग्यतानुसार स्टाइपेंड की जानकारी निचे दी गयी है-
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में
12 वीं उत्तीर्ण छात्रों को 8000,
आईटीआई उत्तीर्ण को रु. 8500,
डिप्लोमा उत्तीर्ण को रु. 9000 एवं
स्नातक उत्तीर्ण या उच्च शैक्षणिक योग्यता को रु. 10000 स्टाइपेण्ड के रूप में प्रतिमाह दिया जायेगा।
अगर आपको कोई ओर परेशानी हो और उसका समाधान चाहिए तो हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े –
- टेलीग्राम चैनल: ज्वाइन करें