मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना क्या हैं और इसका आवेदन फॉर्म कैसे भरें, 5 आसान चरणों में

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लाड़ली बहनों को पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता योजना का शुभारम्भ किया है। इस योजना के अंतर्गत कच्चे मकान वाली सभी लाड़ली बहनों को पक्का मकान बनाने की सुविधा दी जाएगी। जो भी महिलाएं लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी है उन्हें इस योजना का लाभ दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं या फिर आपको समझ में नहीं आ रहा है कि कौन-कौन से दस्तावेज और ऑनलाइन फॉर्म या ऑफलाइन फॉर्म कैसे भरे जायेंगे तो हम आपको इस लेख में बताएंगे आवश्यक दस्तावेज और फॉर्म भरने की संपूर्ण जानकारी मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना को कैबिनेट बैठक में कैबिनेट ने मंजूरी पहले ही दे दी है। 

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना क्या हैं

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना एक सरकारी योजना है, जिसके अंतर्गत पात्र महिलाओं को आवास बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को कच्चे मकान के स्थान पर पक्का मकान बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार की ओर से सहायता दी जाएगी। ऐसी बहनें जिनके पास कोई मकान नहीं या फिर एक/दो कमरे वाला कच्चा मकान हैं, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।

इस योजना से मध्यप्रदेश की लाडली बहनों को मुफ्त में रहने के लिए मकान दिया जाएगा जिन्हें अन्य राज्य या सरकारी आवास योजना जैसे: प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान नहीं मिला हैं, इसके आवेदन फार्म 17 सितंबर 2023 से शुरू हो गए हैं और जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत के मोहल्ला या वार्ड कैंप में ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे।

लाडली बहना आवास योजना में आवेदन कैसे करें

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म की आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर से प्रारंभ हो गई है लाडली बहन आवास योजना में आवेदन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको लाडली बहना आवास योजना का फार्म लेना पड़ेगा और लाडली आवास योजना के आवेदन फॉर्म भरे जा रहे हैं, तो इस फॉर्म को ध्यान से भरें।  इसके अलावा आप अपनी ग्राम पंचायत के सरपंच अथवा सचिव से भी इस योजना के बारे में पता कर सकते हैं, और अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

यह भी देखें: PM Vishwakarma Scheme: विश्वकर्मा योजना क्या है, और 1 लाख रूपये का लोन कैसे मिलेगा

सीएम लाडली बहना आवास योजना का आवेदन फॉर्म कैसे भरें?

इसका आवेदन फॉर्म कैसे भरें, 5 आसान चरणों में जानें-

  1. सबसे पहले अपनी ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, और जिले का नाम भरें
  2. अब आवेदक का नाम व पता, पिता/पति का नाम, उम्र, लिंग, जाति, वर्ग और परिवार की वार्षिक आय का विवरण भरें
  3. आवेदक का आधार नंबर, समग्र आईडी नंबर, मोबाइल नंबर, और लाडली बहना योजना का लाभार्थी पंजीयन क्रमांक भरें
  4. अब वर्तमान आवास की स्थिति और परिवार का प्रकार सही से भरें
  5. अब दिनांक, स्थान और आवेदक का पूरा नाम भरकर साइन करें और फॉर्म सबमिट कर दें।

लाडली बहना आवास योजना में आवश्यक दस्तावेज़

लाडली बहना आवास योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सूची निम्नलिखित हैं-

  • आधार कार्ड, समग्र आईडी
  • लाडली बहना योजना पंजीयन पावती
  • समग्र ई केवाईसी अनिवार्य
  • बैंक खाता डायरी
  • मोबाइल नंबर

लाडली बहना आवास योजना की पात्रता शर्तें

मध्यप्रदेश की मूल निवासी होने के साथ ही निम्न पात्रता शर्तों को पूरा करने वाली महिलाओं को ही लाडली बहना आवास योजना का लाभ मिलेगा-

  • जिनके पास कच्चा घर (एक या दो कच्चा रूम) अथवा कोई घर नहीं हो
  • परिवार ने चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए
  • घर का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए
  • आवेदक की मासिक आय 12,000 से अधिक नहीं होना चाहिए
  • परिवार में कोई आयकरदाता न हो
  • सिंचित भूमि 2.5 एकड़ और असिंचित कृषि भूमि 5 एकड़ से अधिक न हो
  • इससे पहले कभी सरकारी आवास योजना का लाभ न लिया गया हो।

सीएम लाड़ली बहना आवास योजना की अंतिम तारीख़ क्या हैं?

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना के आवेदन फॉर्म 17 सितंबर से भरना चालू हो गए है। सीएम शिवराज ने 17 सितंबर को सिंगल क्लिक के माध्यम से सीएम लाड़ली बहना आवास योजना की शुरुआत कर पहला फॉर्म भर दिया है। इस योजना के अंतर्गत 5 अक्टूबर 2023 तक आवेदन फॉर्म भरें जायेंगे।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना की अंतिम तारीख 5 अक्टूबर 2023 है। इसके बाद सरकार द्वारा पात्रता सूची जारी की जाएगी। यदि आपने पहले से किसी सरकारी आवास योजना का लाभ ले रखा है, तो आप इसमें पात्र नहीं होंगे। अधिक जानकारी के लिए आप सीएम लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सम्पूर्ण जानकारी देख सकते है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in हैं।

FinTech Tips

FinTechTips is a Professional Finance Platform.