PF Withdrawal: पीएफ कैसे चेक करें और पीएफ बैलेंस चेक पासबुक डाउनलोड 2 आसान स्टेप्स में

PF Withdrawal: पीएफ का फुल फॉर्म प्रोविडेंट फण्ड होता है। यह एक ऐसा फण्ड होता है जिसके अंतर्गत कर्मचारियों को बचत की सुविधा प्रदान करता है। इसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा प्रबंधित और क्रियान्वित किया जाता है। यह एक प्रकार की बचत योजना है जिसमे कर्मचारियों को सेवानिवृति के बाद आर्थिक सुरक्षा एवं सहायता प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गयी है। पीएफ विथड्रॉल करने के लिए आपको ईपीएफओ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर अपने यूएएन नंबर से पीएफ चेक कर सकते है और साथ ही पीएफ विथड्रॉल भी कर सकते है। इस लेख में हम आपको पीएफ विथड्रॉल करने की प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बता रहे है:

पीएफ कैसे चेक करें

यदि आप कर्मचारी है और आप अपना पीएफ चेक करना चाहते है तो निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 01. पीएफ ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये

→ पीएफ पासबुक अथवा पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले ईपीएफओ की ऑफिसियल वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाना होगा।

→ इस वेबसाइट के होमपेज पर मेनू में आपको हमारी सेवाएं (Services) के विकल्प पर क्लिक करें और ड्रॉप डाउन से कर्मचारियों के लिए (For Employees) पर  क्लिक करें।

→ अब आपको इस वेबपेज पर Services का सेक्शन दिखाई देगा उसमे मेंबर पासबुक (Member Passbook) पर क्लिक करने के बाद एक नया वेबपेज खुल जायेगा।

how to withdraw pf online

स्टेप 02. यूएएन नंबर से पीएफ चेक

अब आपको अपना यूएन नंबर और पासवर्ड दर्ज़ करना पड़ेगा। ये दोनों जानकारी भरने के बाद कैप्चा कोड भरें और साइन इन बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर आपका पीएफ अकाउंट लॉगिन हो जायेगा उसके बाद आप अपना पीएफ बैलेंस भी चेक कर सकते है। इस पासबुक में आपके सारे पीएफ विथड्रॉल और उपलब्ध बैलेंस की जानकारी आ जाएगी।

इस पासबुक में आपको एम्पलॉयी कंट्रीब्यूशन और एम्प्लॉयर कंट्रीब्यूशन भी पता चल जायेगा। इस पासबुक के माध्यम से आप आपके पीएफ अकाउंट में उपलब्ध कुल बैलेंस को भी चेक कर सकते है। आप इस पासबुक की पीडीऍफ़ भी डाउनलोड कर सकते है।

Read this: PPF Account: How to open public provident fund account online in SBI

पीएफ ऑनलाइन क्लेम कैसे करें (PF Withdrawal)

How to withdraw pf amount: यदि आप अपना पीएफ ऑनलाइन विथड्रॉल करना चाहते है, तो आपको अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। अपना पीएफ अकाउंट नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें और पीएफ क्लेम करें। पीएफ ऑनलाइन क्लेम करने के लिए निचे दी गयी स्टेप को फॉलो करें:

स्टेप 01. ईपीएफओ की ऑफिसियल वेबसाइट

पीएफ पासबुक अथवा पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले ईपीएफओ की ऑफिसियल वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाना होगा।

अब आपको सर्विस सेक्शन में Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

जब आप इस विकल्प पर क्लिक करोगे तो आपके सामने एक नया वेबपेज unifiedportal-mem.epfindia.gov.in खुल जायेगा जिसपर आपको अपने यूएएन नंबर और पासवर्ड डालकर साइन इन करना होगा।

how to check pf balance online

स्टेप 02. पीएफ का पैसा कैसे निकाले

अब आपके सामने आपके पीएफ अकाउंट का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा जिस पर आपको आपका यूएएन कार्ड, अकाउंट सेटिंग, और मेंबर प्रोफाइल जैसे जानकारी आ जाएगी। अब आप अपना पीएफ का पैसा निकालने के लिए कैसे फॉर्म भरेंगे इसके लिए निचे दी गयी आसान स्टेप्स को फॉलो करें-

Onine Claim (Form-31,19,10C & 10D)

  • मेनू से ‘online services’ पर क्लिक करें
  • अब क्लेम फॉर्म (Claim Form-31, 19, 10C & 10D) पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके सामने Online Claim (Form 31,19,10C & 10D) ओपन हो जायेगा

बैंक अकाउंट नंबर वेरिफिकेशन

अब अपने पीएफ अकाउंट में दिए गए बैंक अकाउंट का सत्यापन करना होगा। बैंक खाता सत्यापन के लिए बैंक खाता नंबर को खाली बॉक्स में दर्ज करके वेरीफाई बटन पर टैप करें। आपको इसमें वही बैंक अकाउंट नंबर दर्ज़ करना पड़ेगा जो आपके यूएएन खाते में लिंक किये गए है।

पीएफ क्लेम स्टेटस (PF Claim Status)

  • सबसे पहले ईपीएफओ की ऑफिसियल वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाये
  • अब सर्विसेज सेक्शन पर जाये और ‘Know Your Claim Status’ पर क्लिक करें
  • यदि आप ओल्ड साइट पर जाते हो तो आपको ‘Click here to redirect to passbook application’ पर क्लिक करना होगा
  • अब आपको अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा
  • इसके बाद आपके द्वारा क्लेम पीएफ का स्टेटस दिख जायेगा।