PM Kisan 14th Installment Date: किसान योजना के 2000 रूपये कब तक आएंगे, जानिए

PM Kisan 14th Installment Date: किसान योजना के 2000 रूपये कब तक आएंगे, जानिए

PM Kisan 14th Installment Date

PM Kisan 14th Installment Date: पीएम किसान योजना के करोड़ो लाभार्थी किसानों को केंद्र सरकार ने एक बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14 वीं क़िस्त आने के इंतजार किसान परिवार जून महीने से ही कर रहे है। अब जाकर केंद्र सरकार ने PM Kisan 14th Installment Date की घोषणा की है। इस योजना के अंतर्गत देश के लगभग 9 करोड़ किसानों को 2000 रूपये जुलाई महीने में प्राप्त होने वाले है।

PM Kisan 14th Installment Date Announced

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के 9 करोड़ लाभार्थी किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। सभी पंजीकृत पात्र किसानों के खातों में 14 वीं क़िस्त के दो हजार रूपये आने वाले है। सरकार 27 जुलाई 2023 को सभी किसानों के खाते में दो-दो हजार रूपये डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किये जायेंगे।

आपको बता दे कि पीएम किसान योजना की 13वीं  क़िस्त सभी किसानों के खातों में 27 फरवरी 2023 को ट्रांसफर की गयी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से 18 हजार करोड़ रूपये ट्रांसफर करेंगे। पिछली क़िस्त भी प्रधानमंत्री ने 27 फरवरी 2023 को कर्नाटक से एक कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर की थी।

क्या है पीएम किसान योजना 

पीएम किसान योजना के तहत सरकार पात्र किसानों को 6000 रूपये सालाना आर्थिक सहायता के रूप में केंद्र सरकार की ओर से प्रदान किये जाते है। यह 6000 रूपये की राशि दो-दो हजार की 3 समान किस्तों के रूप में प्रत्येक चार महीने के अंतराल में ट्रांसफर की जाती है। इस योजना के तहत डीबीटी के माध्यम से सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किये जाते है। यह एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है जिसमे सारा पैसा केंद्र सरकार की ओर से वहन किया जाता है।

पीएम किसान के 14 वीं क़िस्त के लिए ई केवाईसी जरुरी

PM Kisan Yojana की 14वीं क़िस्त के दो हजार रूपये के लिए पीएम किसान ई केवाईसी करवाना जरुरी है। सरकार द्वारा सभी लाभार्थी किसानों के ई केवाईसी होने पर ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के दो हजार रूपये ट्रांसफर किये जायेंगे। यदि आपने अभी तक pm kisan kyc नहीं करवाई  है,तो 27 जुलाई 2023 से पहले ekyc करवाले।

पीएम किसान ई केवाईसी

PM Kisan Yojana की EKYC करने के लिए आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है। इसके लिए आपके पास तीन विकल्प है। आप मोबाइल ओटीपी, बायोमेट्रिक अथवा फेस ऑथेंटिक के माध्यम से पीएम किसान ई केवाईसी कर सकते है। अगर आपके पास मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, तो अपने नजदीकी csc केंद्र पर जाकर बायोमेट्रिक ई केवाईसी करवाले।

1. अगर आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक है, तो निम्न प्रक्रिया अपनाये –

2. सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।

3. अब फार्मर्स कार्नर सेक्शन में जाये अथवा ekyc वाले लिंक पर क्लिक करें।

4. अब किसान का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और ‘Search’ बटन पर क्लिक करें।

5. आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी भरकर Verify पर क्लिक करें।

6. वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद सफलतापूर्वक PM Kisan EKYC हो जाएगी।

 

FinTech Tips: FinTechTips is a Professional Finance Platform.