PM Mudra Loan Yojana: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत 8 अप्रेल, 2015 को पीएम मोदी द्वारा की गई थी। यह एक केंद्र प्रायोजित योजना हैं जिसका उद्देश्य 10 लाख रूपये तक का लोन प्रदान करना हैं। PM Mudra Loan Yojana योजना गैर-कृषि कार्यों के सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों और गैर-कॉर्पोरेट निकायों को ₹10 लाख तक ऋण उपलब्ध कराती हैं। इस योजना में लोन लेने के लिए आपको कुछ पात्रताओं को पूरा करना होता हैं जिसके बाद आप आसानी से पीएम मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रूपये तक लोन सकते हैं।
आज इस फाइनेंसियल टिप्स एन्ड ट्रिक्स के आर्टिकल में हम पीएम मुद्रा लोन योजना के बारे में सारी जानकारी आपके साथ साझा कर रहे हैं। यदि आप भी इस योजना का लाभ लेकर पीएम मुद्रा लोन लेना चाहते है, तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर देखें।
PM Mudra Loan Yojana kya hai
PM Mudra Loan Yojana के तहत गैर-कृषि सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को दस लाख रूपये तक का लोन बिना किसी सिक्योरिटी के प्रदान किया जाता हैं। इस योजना का उद्देश्य नए एवं छोटे उद्यमों को वित्तीय सुरक्षा एवं आर्थिक सहायता देने के लिए सहयोगी संस्थानों के द्वारा एक समावेशी और मूल्य आधारित उद्यमशील, टिकाऊ संस्कृति को बढ़ावा देना हैं। इस योजना के तहत दिए जाने वाले लोन को ‘मुद्रा लोन’ के रूप में वर्गीकृत किया गया हैं। इस योजना का प्रारम्भ लघु उद्योगों को सस्ता, सरल, एवं व्यवसायों को प्रोत्साहित कर उन्हें आवश्यक्तानुसार ऋण उपलब्ध करने के लिए किया गया था। पीएम मुद्रा योजना के अंतर्गत तीन श्रेणियों में लोन दिए जा रहे हैं।
पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत दिए जाने वाले लोन
पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत 3 श्रेणियों में ऋण प्रदान किये जाते हैं जो निम्न हैं-
- शिशु – 50,000 रूपये तक लोन
- किशोर – 50,000 रूपये से 5 लाख रूपये तक लोन
- तरुण – 5 लाख रूपये से 10 लाख रूपये तक लोन
पीएमएमवाई के तहत ऋण तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया हैं-
शिशु लोन:- 50,000 रुपये तक के ऋण इस श्रेणी के अंतर्गत आते हैं। ये ऋण छोटे व्यवसायों को शुरू करने या मौजूदा व्यवसाय को बढ़ाने के लिए दिए जाते हैं।
किशोर लोन:- 50,000 रुपये से 5 लाख रुपये तक के ऋण इस श्रेणी के अंतर्गत आते हैं। ये ऋण मध्यम आकार के व्यवसायों को शुरू करने या मौजूदा व्यवसाय को बढ़ाने के लिए दिए जाते हैं।
तरुण लोन:- 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक के ऋण इस श्रेणी के अंतर्गत आते हैं। ये ऋण बड़े आकार के व्यवसायों को शुरू करने या मौजूदा व्यवसाय को बढ़ाने के लिए दिए जाते हैं।
मुद्रा लोन में कितने पर्सेंट ब्याज लगता है?
मुद्रा लोन ब्याज दरें सभी बैंकों की अलग-अलग होती हैं। साथ ही प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की ब्याज दरें, और शुल्क बैंक और आरबीआई के पूर्ण विवेकाधिकार पर निर्भर करते हैं, इन्हें कभी भी परिवर्तित किया जा सकता है। पीएमएमवाई एक महत्वपूर्ण योजना है जो छोटे व्यवसायों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। यह योजना छोटे व्यवसायों को अपनी शुरुआत करने या अपने व्यवसाय को बढ़ाने में मदद कर सकती है।
मुद्रा लोन लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट देना पड़ता है?
पीएम मुद्रा योजना के तहत लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता हैं-
- आवेदन पत्र (आवेदन पत्र बैंक की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।)
- आधार कार्ड और पैन कार्ड।
- आय प्रमाण-पत्र और जाति प्रमाण पत्र।
- व्यापार लाइसेंस, अथवा पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट।
- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, या बिजली या पानी का बिल।
- पहचान प्रमाण, के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, या ड्राइविंग लाइसेंस।
मुद्रा लोन के लिए दस्तावेज ऑनलाइन भी जमा किए जा सकते हैं। बैंक की वेबसाइट पर जाकर, आप अपने दस्तावेजों को अपलोड कर सकते है। मुद्रा लोन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची बैंक से भी प्राप्त की जा सकती है।
प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन कैसे ले सकते हैं
प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन के लिए सबसे पहले आवेदन करें। पीएम मुद्रा लोन आवेदन करने के लिए, आप अपने निकटतम बैंक या वित्तीय संस्थान जैसे NBFC, माइक्रो क्रेडिट संस्थान में जा सकते हैं। और इसके लिए आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।
मुद्रा लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया:
मुद्रा लोन लेने के लिए अपने निकटतम बैंक या वित्तीय संस्थान (एनबीएफसी, माइक्रो क्रेडिट संस्था, स्माल फाइनेंस बैंक) में जाएँ।
- मुद्रा लोन के लिए एक आवेदन पत्र लेकर जानकारी भरें।
- इस आवेदन पत्र में सभी मांगी गई आवश्यक जानकारी भरें।
- आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज को अटैच करके जमा करें।
- अब आवेदन को बैंक अधिकारी के पास जमा करके लोन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करें।
मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है
पीएम मुद्रा योजना के तहत मुद्रा लोन बिना गारंटी के मिल जाता हैं। मुद्रा लोन लेने पर आपको बहुत ही कम ब्याज दरें मिलती हैं। मुद्रा लोन की अवधि 5 साल तक होती है। मुद्रा लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लिया जाता है। मुद्रा लोन आवेदन करने के बाद एक से दो सप्ताह के भीतर मिल जाता हैं। लेकिन अंतिम रूप से मुद्रा लोन मिलने का समय आपके आवेदन फॉर्म और जरूरी कागजात के साथ बैंक के ऊपर निर्भर करता हैं।
मुद्रा लोन कितने समय के लिए मिलता है?
मुद्रा लोन सरकारी की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत छोटे उद्यमियों को दिया जाता हैं। यह मुद्रा लोन आपको 5 वर्षों के लिए मिलता हैं। यानि 5 सालो के भीतर आपको मुद्रा लोन का पूरा बकाया भरना होता हैं। इसके तहत आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर बिज़नेस लोन मिल जाता हैं।
मुद्रा लोन की प्रोसेसिंग फीस कितनी है?
पीएम मुद्रा योजना के तहत आपको 5 वर्षों के लिए बहुत ही मामूली ब्याज दरों पर मिलता हैं। इसमें आपसे कोई प्रोसेसिंग फीस देने की जरूरत नहीं हैं क्यूंकि यह एक सरकारी योजना हैं। मुद्रा लोन के अंतर्गत आप 10 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं।
Conclusion
पीएम मुद्रा लोन के अंतर्गत कोई भी सूक्ष्म एवं लघु व्यवसायी बहुत कम ब्याज दर पर बिना किसी गारंटी के 10 लाख रूपये तक का बिज़नेस लोन ले सकता हैं। यह लोन तीन श्रेणियों में मिलता हैं। इस लोन को लेने के लिए कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती हैं। पीएम मुद्रा लोन को 5 सालों में भरना पड़ता हैं।