PM Vishwakarma Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश के छोटे परम्परागत कारीगरों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना की घोषणा की है। पीएम मोदी ने इस भाषण में कहा की देश के वे कारोबारी जो प्राचीन और परम्परागत तरीकों से निर्माण कार्यों में लगे है उनकी आर्थिक सहयता की जाएगी और साथ ही उन्हें प्रशिक्षण और एडवांस तकनीक की जानकारी प्रदान की जाएगी। देश के छोटे-छोटे कारोबारी जो सुनार, लौहार, सुथार, और हेयर सैलून जैसे कार्यों में लगे है उन्हें प्रशिक्षण और तकनीक से जुडी स्किल्स प्रदान की जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, आने वाले दिनों में आने वाली विश्वकर्मा जयंती पर 13 हजार – 15 हजार करोड़ रूपये से जो परम्परागत कौशल से औजार हाथ से काम करने वाला वर्ग है। जो ज़्यदातर ओबीसी समुदाय (सुथार, सुनार, बाल बनाने वाले, और राजमिस्त्री, ड्राईक्लीनर्स) से संबंधित है उनके लिए आने वाली विश्वकर्मा जयंती पर पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की जाएगी।
PM Vishwakarma Yojana kya hai
PM Vishwakarma Yojana: प्रधानमंत्री ने देश के काश्तकारों, कारीगरों, और परम्परागत तरीकों से काम करने में लगे लोगों के लिए आने वाली विश्वकर्मा जयंती पर एक नई योजना को प्रारम्भ करने की घोषणा की है। इसके अनुसार पीएम विश्वकर्मा योजना 17 सितंबर 2023 रविवार को प्रारम्भ होगी। देश के सुनार, सुथार, ड्राईक्लीनर्स और हेयर सलून का काम करने वाले कारीगरों के लिए यह योजना लांच की जा रही है।
अमृतकाल के इस कालखंड में हम ‘सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय’ के लिए जो फैसले लेंगे और कदम उठाएंगे, उनसे आने वाले एक हजार साल का हमारा स्वर्णिम इतिहास अंकुरित होने वाला है। pic.twitter.com/WKg6xbDeIY
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2023
विश्वकर्मा योजना को 17 सितंबर 2023 से पंद्रह हजार करोड़ रूपये के बजट आवंटन के साथ विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रारम्भ। इस नयी योजना के तहत छोटे काश्तकारों, और हाथ से काम करने वाले कारीगरों को प्रशिक्षण, नवीन तकनीकों का ज्ञान प्रदान किया जायेगाऔर साथ इनसे जुड़े ब्रांड का संवर्धन और विकास किया। इन छोटे-छोटे कारीगरों को भविष्य की उन्नत तकनीक और ग्रीन तकनीक से जोड़ने का काम इस योजना के अंतर्गत किया जायेगा।
विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत छोटे व्यवसायियों जैसे सुथा, बढ़ाई, नई, धोबी आदि समुदायों तथा इन कार्यों में लगे काश्तकारों और छोटे कारीगरों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री आने वाले महीने में 17 सितंबर 2023 को पीएम विश्वकर्मा योजना को लांच करेंगे।
योजना का नाम | PM Vishwakarma Yojana |
---|---|
घोषणा | 15 अगस्त 2023 |
प्रारम्भ | 17 सितंबर 2023 |
मंत्रालय | MSME |
सरकार | केंद्र सरकार |
लाभार्थी | सुथार, सुनार, बाल बनाने वाले, और राजमिस्त्री, ड्राईक्लीनर्स |
आवेदन | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | जल्द आने वाली |
PM Vishwakarma yojana under which ministry
pm vishwakarma yojana को MSME मंत्रालय के अंतर्गत प्रारम्भ किया जायेगा।