Skip to content

Shramik Card Download 2023: श्रमिक कार्ड क्या है, इसे डाऊनलोड कैसे करे?

Shramik Card Download

Shramik Card Download: e-shram card kya hai, दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेंगे की ई श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें? भारत सरकार द्वारा ऐसी कई सरकारी योजनए चलाई जा रही है जो नागरिकों के आर्थिक और सामाजिक हितों को ध्यान में रखते हुए प्रारम्भ की गयी है। सरकार द्वारा चलाई गयी जनहितैषी योजनाओं में श्रमिक कार्ड योजना असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों के लिए एक सामाजिक, आर्थिक सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्ड को बनवाने के बाद मजदूर को दो लाख रूपये तक का बीमा प्रदान किया जाता है जिसके लिए मजदूर को कार्ड बनवाते समय कोई शुल्क नहीं भरना होता है।

यदि आपने भी श्रमिक कार्ड बनवा लिया है तो उसे आधार कार्ड और इससे लिंक मोबाइल नंबर से आप आसानी से अपना Shramik Card Download कर सकते हो। ऑनलाइन ई–श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करें 2023, e-Shram Card Download Kaise Kare? इस लेख में हमने स्टेप बाय स्टेप इस बात की जानकारी प्रदान करने की कोशिश करी है कि कैसे आप घर बैठे मजदूर कार्ड डाउनलोड (Shramik Card Download) कर सकते हो –

श्रमिक कार्ड क्या है?

सबसे जान लेते है,कि आख़िर ये श्रमिक कार्ड (eshram card) क्या है? दोस्तों भारत की केंद्र सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए एक ऐसी योजना है जिससे जुड़कर वे अपने सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक लाभों जैसे: पेंशन, बीमा और आर्थिक सहायता को सरकार की मदद से प्राप्त कर सकते है। इसमें नाम, व्यवसाय, पता, व्यवसाय का प्रकार, शैक्षणिक योग्यता, कौशल प्रकार आदि का विवरण होगा।

ई श्रम कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिसमे असंगठित क्षेत्र के मजदूर/श्रमिकों की जानकारी होती है। इस कार्ड को बनवाने वाले मजदूर/श्रमिक को एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) प्राप्त होता है। इस UAN नंबर के माध्यम से असंगठित कामगार देश की केंद्र सरकार और राज्य सरकार की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक योजनाओं का लाभ मजदूर को प्रदान किया जाता है। इस कार्ड को मजदूर के आधार कार्ड, बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर से लिंक किया जाता है जिससे मजदूर को सीधे सरकारी योजना का फायदा मिल जाता है।

यदि आपने भी ई श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन किया है और तो आप ऑनलाइन माध्यम द्वारा ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन अपने ई-श्रमिक कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको आधार कार्ड की आवश्यकता होगी और साथ ही आपके आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर भी साथ में होना जरुरी है।

Shramik Card Download kaise karen?

e shram card download: यदि आपने ई श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर लिया है और आप अपना श्रम कार्ड/श्रमिक कार्ड/मजदूरी कार्ड डाउनलोड चाहते है, तो आपको निचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

स्टेप 01: सबसे पहले e shram पोर्टल को मोबाइल/कंप्यूटर पर खोले

सबसे पहले पंजीकृत मजदूर को अपना मजदूर कार्ड/श्रमिक कार्ड डाउनलोड करने के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट को अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर पर वेब ब्राउज़र में ओपन करना होगा। Shramik Card Download करने के लिए आपको यहां दी गयी श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करना होगा – श्रमिक कार्ड डाउनलोड

स्टेप 02: अब REGISTER on eShram पर क्लिक करें

REGISTER on eShram पर क्लिक करने के बाद आपको एक नए वेबपेज पर redirect किया जायेगा। इस वेब पेज पर आपको अपना आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा और उसका बाद दिए गए Captcha को भरना होगा।

e shramik card download

e shramik card download

 

अब EPFO और ESIC के सामने ‘No’ बटन को चेक मार्क करें।

और अब ‘Send OTP’ पर क्लिक करें तथा प्राप्त ओटीपी को खाली बॉक्स में भरे तथा ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें

स्टेप 03: अब मजदूर का आधार नंबर भरे

अब अपना श्रमिक कार्ड डाउनलोड (shramik card download) करने के लिए आपको अपना आधार नंबर को दर्ज करना होगा और उसका बाद दिए गए Captcha को भरना होगा। अब कंसेंट (Consent) चेक बॉक्स पर क्लिक करके ‘Submit’ बटन पर क्लिक करना होगा।

shramik card download by mobile number

अब सबमिट (SUBMIT) पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपके आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे दर्ज करके आपको वेरीफाई करना होगा।

स्टेप 04:  Already registered on eShram Portal

आधार वेरीफाई होने के बाद आपके सामने लिखा हुआ आएगा कि “This Aadhar is already registered on eShram portal. To update profile or Download UAN Card”, please Click here यहां Click here पर क्लिक करे। अब आपके सामने एक नया वेब पेज खुलेगा। 

स्टेप 05: पुनः मोबाइल नंबर दर्ज़ करे

अब आपको फिरसे श्रमिक का आधार से लिंक मोबाइल नंबर को खाली बॉक्स में दर्ज़ करना होगा। कॅप्टचा कोड भरकर ‘Send OTP’ पर क्लिक करें। अब प्राप्त ओटीपी को भरकर सबमिट पर क्लिक करें और आगे की प्रक्रिया को फॉलो करें।

स्टेप 06: अब पंजीकृत श्रमिक का आधार नंबर दर्ज़ करें

अब अपना श्रमिक कार्ड डाउनलोड (shramik card download) करने के लिए आपको अपना आधार नंबर को दर्ज करना होगा और उसका बाद दिए गए Captcha को भरना होगा। अब कंसेंट (Consent) चेक बॉक्स पर क्लिक करके ‘Submit’ बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 07: अपडेट ई केवाईसी (Update e Kyc)

अब आपको Update e Kyc बटन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपके सामने नया वेब पेज खुल जायेगा जिस पर ‘Download UAN Card’ का बटन आ जायेगा।

स्टेप 08: shramik card download

अब आपको ‘Download UAN Card’ के बटन पर क्लिक करना होगा। जब आप इस बटन पर क्लिक करेंगे तो स्क्रीन पर आपका श्रमिक कार्ड खुल जायेगा इसके ऊपर दायीं ओर ग्रीन कलर के बटन ‘Download UAN Card’ पर क्लिक करें।

इस पर क्लिक करने के बाद आपका e shramik card आसानी से download हो जायेगा।

e shramik card download mobile se

e shram portal पर पंजीकृत श्रमिक को अपना e shramik card download करने के लिए सबसे पहले श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट esharm.gov.in पर जाना होगा।

इस वेबसाइट पर जाकर मजदूर का आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा ,

अब मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन करने के बाद आधार नंबर दर्ज  करके ओटीपी के माध्यम से अपने आधार को वेरीफाई करना होगा,

अब ‘Download UAN Card’ पर क्लिक करें और अपना ई श्रम कार्ड डाउनलोड करें।

 

shramik card download kaise karen

shramik card download kaise karen

 

श्रम कार्ड के लिए कौन-कौन अपना पंजीकरण करवा सकते हैं?

  • असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूर
  • प्लेटफार्म जैसे- ओला, उबेर, और जोमाटो के साथ कार्य करने वाले
  • 16 से 59 वर्ष की उम्र वाले असंगठित मजदूर
  • गिग वर्कर्स, प्रवासी मजदूर, और निर्माण श्रमिक

श्रमिक कार्ड डाउनलोड (Shramik Card Download) करने के लाभ / फायदे

श्रमिक कार्ड के माध्यम से सरकार असंगठित सेक्टर के सभी पात्र पंजीकृत मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक सहायता से संबंधित विभिन्न योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। ई-श्रमिक कार्ड डाउनलोड करने के निम्न लाभ है-

  • सामाजिक पेंशन का आवेदन करने के लिए आवश्यक
  • मजदूरों के बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा का लाभ
  • 2 लाख तक निःशुल्क सुरक्षा बीमा
  • प्राकृतिक आपदा/बीमारी के समय आर्थिक सहायता
  • राज्य सरकारों द्वारा सामाजिक तथा आर्थिक सहायता राशि

FAQ – Shramik Card Download 2023

1. Shramik Card Download Kaise Kare?

सबसे पहले ई श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये | अब अपना आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर वेरीफाई करें | मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के बाद श्रमिक का आधार कार्ड नंबर दर्ज़ करें | अब ओटीपी के माध्यम से आधार वेरीफाई करें | इसके बाद “Download UAN Card” पर क्लिक। इसके बाद मजदूर का श्रमिक कार्ड डाउनलोड हो जायेगा

2. e shramik card download official website.

e shramik card download करने के लिए आपको register.eshram.gov.in पर जाना होगा।