TVS Supply Chain Solution IPO: Apply, Refund, Subscription and Allotment date 2023

TVS Supply Chain Solution IPO: यदि आप निवेश करने का सोच रहे है, तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। TVS Supply Chain Solution द्वारा पूंजी जुटाने के उद्देश्य IPO लांच किया गया है, इसमें निवेश करके आप अपनी अतिरिक्त पूंजी को कमाई के लिए निवेश कर सकते हो। यदि आप एक रिटेल इन्वेस्टर है तो आपको इसमें निवेश करने के लिए कम से कम 14212 रूपये की आवश्यकता पड़ेगी क्यूंकि इसमें कंपनी द्वारा 14212 रूपये कम से कम निवेश करने के लिए न्यूनतम निवेश पूंजी रखी गयी है।

किसी भी कंपनी द्वारा पहली बार अपने शेयर को बाजार में खरीद-बिक्री के लिए उतारने की प्रक्रिया को ही आईपीओ कहा जाता है। आईपीओ (IPO) का फुल फॉर्म इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (Initial Public Offering) होता है। यदि TVS Supply Chain Solution के आईपीओ से संबंधित की भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो इस लेख को अंत तक पूरा ध्यान से जरूर पढ़े-

About TVS Supply Chain Solution Limited

TVS Supply Chain Solution भारत में स्थित एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जो लॉजिस्टिक सेक्टर में कार्यरत है। वित्तीय वर्ष 2022 में राजस्व प्राप्ति के अनुसार भारत के सबसे लीडिंग लॉजिस्टिक क्षेत्र की कंपनी है। वर्तमान में यह कंपनी TVS Mobility ग्रुप का हिस्सा है जिसे टीवीएस ग्रुप द्वारा प्रमोट किया जाता है। इस कंपनी की आय फाइनेंसियल ईयर 2020 में ₹ 92,999 करोड़ थी। यह कंपनी आपूर्ति श्रृंखला के क्षेत्र में पिछले 16 वर्षो से कार्य कर रही है और विशेष तकनीकों के माध्यम से जटिल आपूर्ति चैन का प्रबंधन सक्षम संसाधनों के माध्यम से कर रही है।

TVS Supply Chain Solution एकमात्र ऐसी भारतीय कंपनी है जो वैश्विक स्तर पर आपूर्ति श्रृंखला को वैश्विक क्षमताओं और संसाधनों के साथ लॉजिस्टिक सेवाएं उपलब्ध करवा रही है।

TVS Supply Chain Solution Limited को IPO क्यों लाना पड़ा?

यह कम्पनी अपने कुछ व्यवसायिक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए आईपीओ लेकर आयी है। लेकिन इसका सबसे बड़ा उद्देश्य यह है कि यह कंपनी अपनी अन्य सब्सिडियरी कंपनी TVS CSC Singapore तथा TVS LI UK के कर्जो का पुनर्भुगतान अथवा प्रीपेमेंट करने के लिए कंपनी द्वारा आईपीओ लांच किया गया है।

TVS Supply Chain Solution IPO

TVS Supply Chain का आईपीओ 10 अगस्त 2023 से ओपन हो गया है। कंपनी ने कुल 880 करोड़ रूपये का आईपीओ निकाला है। यह आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए आपके पास 14 अगस्त 2023 तक का समय है क्यूंकि कंपनी का आईपीओ 14 अगस्त 2023 तक खुला रहेगा।

इस कंपनी का आईपीओ 23 अगस्त 2023 को शेयर मार्किट लिस्ट होगा उससे पहले 18 अगस्त को सभी सब्सक्राइबर को शेयर अलॉट किये जायेंगे। 21 अगस्त 2023 से निवेशकों को रिफंड मिलना प्रारम्भ हो जायेगा और जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हो गए है उनके डीमैट अकाउंट 22 अगस्त 2023 को शेयर जमा हो जायेंगे।

TVS Supply Chain Solution IPO Timeline

IPO Opening Date:                     Aug 10, 2023

IPO Closing Date:                       Aug 14, 2023

IPO Allotment Date:                   Aug 21, 2023

Refund Date:                              Aug 22, 2023

Demat Account Credit:              Aug 23, 2023

TVS Supply Chain Solution IPO Issue Details

TVS Supply Chain Solution द्वारा कुल 880 करोड़ रूपये का IPO इशू किया गया है जिसमे कुल 44,670,050 तक इक्विटी शेयर ऑफर किये गए है। इस आईपीओ के एक शेयर की फेस वैल्यू 1 per share रखी गयी है। इसमें आईपीओ को खरीदने की लॉट साइज 76 शेयर्स की रखी गयी है वहीं अगर इस आईपीओ के प्राइस बैंड की बात करे तो ₹ 187 से ₹ 197 इसका प्राइस बैंड सेट किया गया है। TVS Supply Chain Solution IPO का रजिस्ट्रार Link Intime India Pvt. Ltd. है। 

Paytm Money से आईपीओ कैसे अप्लाई करें?

1. सबसे पहले आपको Paytm Money एप्लीकेशन अपने मोबाइल में डाउनलोड करना पड़ेगा जो की प्ले स्टोर/एप्प स्टोर पर उपलब्ध है।

2. अब इस पर रजिस्ट्रेशन करके अपने आधार और पैनकार्ड के माध्यम से ई केवाईसी कर लें।

3. अब मुख्यपृष्ठ पर आईपीओ का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

4. अब आईपीओ अप्लाई करने के लिए संख्या, प्राइस जैसी बिडिंग जानकारी को भरकर सबमिट करें।

5. अब अपनी यूपीआई आईडी को भरकर भुगतान के लिए मैंडेट करें और आईपीओ एप्लीकेशन को सबमिट करे।

अब जब आपको आईपीओ के शेयर अलॉट हो जायेंगे तब आपको इसका नोटिफिकेशन मिल जायेगा।

Read More: Google Pay Loan up to 10 lakhs: How to Get Loan from Google Pay

FinTech Tips

FinTechTips is a Professional Finance Platform.