UDGAM Portal: देश की केंद्रीय बैंक आरबीआई (भारतीय रिज़र्व बैंक) द्वारा एक नए वेब पोर्टल की शुरुआत की गयी है, जो भारतीय बैंकों में कई वर्षों से unclaimed deposit राशि के रूप में जमा पैसा है उसे संबंधित व्यक्ति या नॉमिनी तक पहुंचाने में लोगों की मदद करने के लिए विकसित किया गया है। यदि आप udgam rbi portal पर जाना चाहते है, तो आपको udgam.rbi.org.in वेबसाइट को विजिट करना होगा और उसके बाद इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी ताकि आप इसे एक्सेस कर सकें। udgam unclaimed deposits के लिए एक ट्रैकिंग और क्लेमिंग (locating and claiming unclaimed deposits) पोर्टल के रूप में कार्य करेगा।
UDGAM RBI Portal
UDGAM का फुल फॉर्म “Unclaimed Deposits – Gateway to Access Information” है। इस पोर्टल के नाम के अनुसार ही इसे काम करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा विकसित और प्रबंधित किया गया है। यह एक केंद्रीकृत वेब पोर्टल है, जो देश के अलग-अलग बैंकों में जमा दावारहित पैसों को एक ही पोर्टल से एक्सेस करने और उसे क्लेम करने की सुविधा उपलब्ध करवाता है। इस उद्गम पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपनी अनक्लेम्ड जमा राशि को ढूंढ सकता है, और उसे वापस पाने के लिए भी आवेदन कर सकता है।

उद्गम (UDGAM) पोर्टल को Reserve Bank Information Technology Pvt. Ltd के द्वारा Develop किया गया और इसे Maintain भी इसी के द्वारा किया जाता है। इस केंद्रीकृत वेब पोर्टल को 18 अगस्त 2023 को भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा लांच किया गया है, जिसे UDGAM Portal नाम दिया गया है। आपको बता दे कि UDGAM का पूरा नाम ‘अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स- गेटवे तो एक्सेस इनफार्मेशन’ है। उद्गम पोर्टल जमाकर्ताओं को एक ही स्थान पर वेबसाइट के माध्यम से कई बैंकों में अपनी अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स की खोज को आसान बनाता है।
UDGAM Unclaimed Deposits
भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा आम लोगों से बैंकों में जमा अपने अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स को क्लेम करने के लिए अपने बैंकों से सम्पर्क करने की सलाह भी दी है। साथ ही आरबीआई द्वारा अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स के बढ़ते हुए अमाउंट को ध्यान में रखते हुए इसे क्लेम करने के लिए एक जागरूकता अभियान भी चलाया है। इससे पहले आरबीआई द्वारा अप्रैल, 2023 में अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स का पता लगाने के लिए एक केंद्रीकृत वेब पोर्टल के निर्माण की घोषणा की थी। आरबीआई की इस घोषणा के 3-4 महीने बाद ही udgam unclaimed deposits पोर्टल को लांच कर दिया है।
UDGAM Portal क्या है?
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने एक वेब पोर्टल लांच किया है जिसका नाम UDGAM Portal है। इसका फुल फॉर्म Unclaimed Deposits – Gateway to Access Information है। इस पोर्टल के माध्यम से आरबीआई चाहता है, की आम लोगों का जो अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स है वो लोगों तक पहुँच जाये। कई बार लोगो को पता नहीं होता है, की उनके नाम पर बैंकों में अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आरबीआई ने लोगों की हेल्प करने के लिए यह पोर्टल विकसित किया है।
इस पर कोई भी व्यक्तिगत अथवा गैर-व्यक्तिगत अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स को खोज सकता है। 06 अप्रैल 2023 को आरबीआई ने अपने एक स्टेटमेंट इस बात की जानकारी दी थी की ऐसा एक वेब पोर्टल लाया जायेगा जो लोगो की अनक्लेम्ड डिपाजिट को पाने में मदद करेगा।
UDGAM Portal RBI Link
यदि आपने UDGAM पर पंजीकरण पूरा कर लिया है, तो अब आप इस पर आसानी से लॉगिन करके इससे अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स का विवरण प्राप्त कर सकते हो। UDGAM Portal पर लॉगिन करने के लिए सबसे पहले udgam.rbi.org.in पर जाये और अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज़ करके Next बटन पर टैप करें, अब आपको एक कोड आपके मोबाइल नंबर पर आएगा उसे भरकर सबमिट कर दे।
अपना अनक्लेम्ड डिपाजिट एक्सेस करने के लिए निम्न प्रक्रिया से udgam.rbi.org.in पर लॉगिन करें-
- udgam.rbi.org.in ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
- अब अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड खाली बॉक्स में दर्ज़ करें
- अब कैप्चा कोड भरकर “Next” बटन पर क्लिक करें
- अब SMS में प्राप्त कोड को भरकर करके ‘Submit’ पर क्लिक करें
- आप सफलतापूर्वक लॉगिन कर दिए जाओगे
- जब एक बार लॉगिन हो जायेगा तब आप अपना अनक्लेम्ड डिपाजिट एक्सेस कर सकते हो।
What are Unclaimed Deposits?
Unclaimed deposits, ऐसी राशि जो किसी बैंक में 10 वर्षों के बाद दावा न किये गए जमा के रूप में पड़ी है और उसे ‘जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता’ फण्ड में स्थानांतरित कर दिया जाता है, उसे अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स कहते है। एक बार जब इस अनक्लेम्ड डिपाजिट को इस फण्ड में स्थानांतरित कर दिया जाता है, उसके बाद इस राशि का रखरखाव और प्रबंधन आरबीआई द्वारा ही किया जाता है। हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी ताजाआंकड़ों के अनुसार सरकारी बैंकों में 102.4 मिलियन बैंक खातों में कुल 35,012 करोड़ रूपये अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स की राशि थी। और यदि अनक्लेम्ड बैंक अकाउंट की संख्या की बात करें तो यह 102.4 मिलियन थी।
ऐसा डिपॉजिट्स जो किसी सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, अथवा टर्म डिपॉजिट्स में 10 सालों से पड़ा है और किसीके द्वारा क्लेम नहीं किया गया है। नियम के अनुसार किसी भी बैंक को अनक्लेम्ड डिपाजिट की जानकारी आरबीआई को 3 महीने के भीतर देना अनिवार्य होता है। यानि की कोई दस साल से जमा अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स होने के बाद तीन माह के भीतर बैंक को इस अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स की जानकारी आरबीआई को देना होती है।
यदि आप अनक्लेम्ड डिपाजिट राशि बैंक वाइज देखना चाहते है, तो यहां क्लिक करें- list of unclaimed deposits
भारतीय स्टेट बैंक के पास सबसे ज्यादा अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स पड़ा है जिसमे लगभग 8000 करोड़ रूपये आम लोगो के अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स के रूप में पड़े है।
अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स के क्या कारण है?
- जागरूकता की कमी
- जमाकर्ता के नॉमिनी को इस बात की जानकारी न होना
How can I check for unclaimed deposits on the UDGAM Portal?
UDGAM Portal के माध्यम से आप अपना अनक्लेम्ड डिपाजिट चेक करना चाहते हो तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपना पंजीकरण इस पोर्टल पर करना होगा।
⇒ सबसे पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट udgam.rbi.org.in को ओपन करें ⇒ अब अपने मोबाइल नंबर से पंजीकरण करें ⇒ पोर्टल पर सफलतापूर्वक पंजीकरण होने के बाद पुनः लॉगिन करें ⇒ अब अपना नाम, बैंक का नाम, और राशि दर्ज़ करें ⇒ अब पोर्टल आपकी अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स की राशि दिखा देगा
Conclusion:
भारतीय रिज़र्व बैंक ने देश के आम लोगों को एक नई सुविधा उपलब्ध करवाई है, जिसके माध्यम से आम लोग बैंकों में अपने अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स एक सिंगल वेब पोर्टल के द्वारा एक्सेस कर सकेंगे। इसकी एक खास विशेषता यह है कि यह आपकी अलग-अलग बैंक में जमा दावे रहित राशि को एक ही स्थान पर उपलब्ध करवा देगा।
FAQ’s UDGAM RBI Portal
1. What is UDGAM Portal RBI link?
Ans. UDGAM Portal RBI link is – Official Website
2. What is UDGAM Portal in Hindi?
Ans. आरबीआई का एक केंद्रीकृत वेब पोर्टल है, जिसकी सहायता से आम लोग बैंकों में अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स को आसानी से एक्सेस और क्लेम कर सकते है।
3. Which banks are currently available on the UDGAM Portal?
Ans. वर्तमान में उद्गम पोर्टल के माध्यम से आप 7 बैंकों का अनक्लेम्ड डिपाजिट एक्सेस कर सकते हो जिसमे शामिल है- भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) , सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया (Central Bank of India), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड (DBS Bank India Limited), धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड (Dhan Lakshmi Bank Limited) ,सिटीबैंक एन ए (CITI Bank N A), साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड (South Indian Bank Limited).