क्या आप भी CM लाड़ली बहना के एक हजार रूपये चेककरना चाहते हो? यदि हाँ तो इसे आखिरी तक जरूर देखें
आज 10 जून को शिवराज सरकार की और से सभी महिलाओं को पहली क़िस्त का तोहफा मिल चूका है।
10 जून 2023 की शाम को CM लाड़ली बहना योजना की पहली क़िस्त ट्रांसफर कर दी गयी है।
यदि आपका बैंक अकाउंट मोबाइल नंबर से लिंक है, तो आपको एक हजार का बैंक की और से मैसेज जरूर आया होगा तो आप उस मोबाइल में मैसेज देखर पहली क़िस्त चेक कर सकते हे।
यदि आपके नजदीक में कोई ऑनलाइन सेण्टर है, तो आप अपना आधार कार्ड लेकर वहां जाये और संचालक से अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट या बैलेंस पूछताछ का अनुरोध करें।
आप अपनी पासबुक लेकर बैंक जाये और वहां बैंक अधिकारी को पासबुक में एंट्री करने को कहे। इस ट्रांसक्शन में आपको एक हजार की क़िस्त भी दिख जाएगी।
यदि आपके पास एटीएम कार्ड है, तो आप गूगल पे या फ़ोन पे की मदद से भी आपके एक हजार की क़िस्त चेक कर सकते है