Passive Income Business Ideas 2023

By Fintech Tips Published August 21, 2023

पैसिव इनकम के सोर्स आपके फूल टाइम वर्क को प्रभावित किये बिना आपके साइड इनकम का अच्छा साधन बन सकते है। 

पैसिव इनकम आपकी रेगुलर आय अथवा नियोक्ता के अलावा किसी अन्य स्रोत से होने वाली कमाई है, जो आपको कार्य की स्वतंत्रता प्रदान करती है। 

पैसिव इनकम क्या है

अगर आप किसी भी क्षेत्र में विशेषज्ञता रखते है, तो उसे लिखकर ईबुक में कन्वर्ट कर लीजिये। और इसे उत्पाद के रूप में ऑनलाइन सेल करके निष्क्रिय आय का स्रोत बनाये। 

1. ई बुक बेचना

आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी स्किल्स और हुनर से लोकप्रियता हासिल कर सकते है। और फिर इस यूजर बेस से आप पैसा बना सकते है। 

2. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर

यदि आप शेयर मार्किट में रूचि रखते है, तो यह आईडिया आपके लिए बहुत ही काम का है। थोड़ी सी मेहनत करके अच्छा निष्क्रिय आय का स्रोत बना सकते हो। 

3. स्टॉक्स में निवेश

यह पैसिव इनकम बनाने के लिए सबसे पुराना एवं विश्वसनीय तरीका है। आप टिप्स एन्ड ट्रिक्स, एजुकेशन, फाइनेंस, और आईडिया जैसे टॉपिक पर ब्लॉग बनाकर लम्बे समय तक निष्क्रिय आय बना सकते है। 

4. ब्लॉगिंग

यदि आपके पास बहुत बड़ा यूजर बेस है, तो आप कई ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके उनसे रेफरल कमीशन के आधार पर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। 

5. एफिलिएट मार्केटिंग 

There are several ways to earn money online, and the suitability of each method may vary depending on your skills, interests, and dedication. Here are some popular ways to earn money online.