Tips & Tricks

यूपीआई लाइट क्या है और इसे कैसे चालु करें

By Fintech Tips             August 12, 2023

यूपीआई लाइट क्या है

यह एक ऑनलाइन भुगतान करने का ऐसा पेमेंट सिस्टम है, जो बिना ओटीपी और बिना इंटरनेट के भुगतान को सक्षम बनाता है। यह यूपीआई पेमेंट सिस्टम का लाइट संस्करण है।

यूपीआई लाइट को भी NPCI द्वारा विकसित किया गया है। इसे साल 2022 में RBI द्वारा सभी उपभोक्ताओं के लिए लांच कर दिया गया था।

यूपीआई लाइट एक ऑन डिवाइस वॉलेट सिस्टम है, जो ऑफलाइन  डिजिटल पेमेंट्स को सक्षम बनाता है। 

यूपीआई लाइट इनेबल कैसे करें?

यूपीआई लाइट को एक्टिवेट करने के लिए  किसी भी यूपीआई एप्प्स को ओपन करें और यूपीआई लाइट फंक्शन पर क्लिक करें। 

How to enable UPI Lite?

यूपीआई लाइट को इनेबल करने के लिए फ़ोन पे, गूगल पे, अथवा पेटीएम को ओपन करके पैसा लोड करें। 

UPI Lite Indian bank

अभी सभी बैंकों में यूपीआई लाइट की सर्विस एक्टिवेट नहीं हुयी है। कुछ ही बैंकों के द्वारा इसकी सुविधा प्रदान की जा रही है।

UPI Lite: A Secure and Convenient Way to Pay for Small Items in 2023