Personal finance
By Fintech Tips
August 12, 2023
What is Mutual Fund?
म्यूच्यूअल फण्ड एक ऐसी निवेश योजना है, जिसके अंतर्गत परिसम्पति प्रबंधन कंपनियां (AMCs) छोटे-छोटे निवेशकों यानि कम पैसा लगाने वाले निवेशकों के पैसे अपनी संस्था के द्वारा शेयर, बांड, और गोल्ड में निवेश करके निवेश लाभ अर्जित करने का काम करती है।
Mutual Fund Expense Ratio
Mutual Fund expense ratio is a fee to manage your investment fund by asset management companies.
यह एक फीस होती है जो आपके निवेश फण्ड को प्रबंधित करने के लिए AMC द्वारा वसूल की जाती है।
Image Credit: Unplash
म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश को समय से पहले विथड्रॉल करने पर लगने वाला चार्ज जो म्यूच्यूअल फण्ड कंपनियां निवेशक पर लगाती है।
Image Credit: Unplash
कम्पाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट एक ऐसा रिटर्न मेट्रिक डाटा है, जो निवेश पर प्रतिवर्ष कमाने वाले रिटर्न को बताता है। यह प्राइमरी निवेश और अंतिम निवेश राशि तथा निवेश के समय के समय के आधार पर कमाया गया रिटर्न की तुलना करने के काम आता है।
Image Credit: Unplash
Image Credit: Unplash