PM Vishwakarma Scheme: विश्वकर्मा योजना क्या है, और 1 लाख रूपये का लोन कैसे मिलेगा

PM Vishwakarma Scheme: पीएम विश्वकर्मा योजना को आज 16 अगस्त 2023 को केंद्रीय कैबिनेट में प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा मंजूरी दे दी गयी है। इससे पहले माननीय प्रधानमंत्री मोदीजी ने अपने स्वतत्रता दिवस के भाषण में भी विश्वकर्मा योजना के बारे में एलान किया था जिसके बाद दूसरे दिन ही कैबिनेट की मीटिंग में इसे अप्रूव भी कर दिया है। विश्वकर्मा योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा 5 % ब्याज पर 3 लाख रूपये का लोन विश्वकर्मा समाज के बंधुओं, कारीगरों, और काश्तकारों को प्रदान किया जायेगा।

16 अगस्त 2023 को कैबिनेट की प्रेस वार्ता में विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तार से समझाया है। उन्होंने प्रेस वार्ता में बताया कि देश के 30 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा। बाज़ार में आने वाली नई-नई तकनीकों का प्रशिक्षण इन कारीगरों को सरकार की ओर से प्रदान किया जायेगा, नए प्रकार के उपकरण और नए मार्किट तलाशने के लिए सरकार की ओर से मदद दी जाएगी। आइये इस आर्टिकल में हम इस योजना को विस्तार से जानते है –

पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है?

पीएम विश्वकर्मा योजना सेंट्रल सेक्टर की एक ऐसी योजना है, जिसके अंतर्गत देश के 30 लाख परिवारों को ₹3 लाख तक का कम ब्याज पर लोन विश्वकर्मा समाज (सुथार, लोहार, बढ़ई, और राज मिस्त्री) के 18 परम्परागत व्यापारियों को प्रदान किया जायेगा। साथ ही विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत नवीन तकनीकों का प्रशिक्षण, उपकरण खरीद में इंसेंटिव, मार्केटिंग सहायता भी इन कारीगरों को उपलब्ध करवाई जाएगी।

योजना का नामपीएम विश्वकर्मा योजना
घोषणा15 अगस्त 2023
प्रारम्भ17 सितम्बर 2023
लाभ₹ 1 लाख का लोन
लाभार्थी18 परम्परागत व्यापार
सहायताप्रशिक्षण, कौशल विकास, टूलकिट इंसेंटिव, और मार्केटिंग सपोर्ट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2023 के अपने बजट भाषण में भी इस योजना के बारे में एलान किया था। उन्होंने अपने बजट में ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना’ या ‘PM VIKAS योजना’ के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की थी। इस बजट  के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भाषण के दौरान कहा था – “कौशल भारत मिशन और कौशल रोजगार केंद्रों के जरिए युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन करना है।  और विश्वकर्मा योजना इसी सोच का नतीजा है। ”

What is PM Vishwakarma Scheme?

मोदी कैबिनेट द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बूस्ट करने के लिए स्किल प्रोग्राम के अंतर्गत आर्थिक सहायता योजना को मंजूरी प्रदान की गयी है, जिसे विश्वकर्मा योजना नाम दिया गया है। इस नई योजना के तहत विश्वकर्मा समाज के कारिगरों और काश्तकारों (लौहार, सुथार, सोने के आभूषण बनाने वाले, राजमिस्त्री, और हेयर ड्रेसर आदि) को ₹1 लाख तक का शुरुआती लोन कम ब्याज पर प्रदान किया जायेगा। साथ ही आधुनिक उपकरण खरीदने के लिए ₹15 हजार की सहायता राशि सरकार की ओर से प्रदान की जाएगी।

pm vishwakrma yojana trade list in hindi 1

पीएम विश्वकर्मा योजना एक केंद्रीय योजना है, जिसके तहत देश के पारम्परिक कारीगरों, काश्तकारों, तथा शिल्पकारों को प्रशिक्षण के साथ-साथ आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही जाएगी। इसके तहत कौशल विकास के लिए बेसिक तथा एडवांस कार्यक्रम केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जाएगी। और साथ ही प्रशिक्षण लेने वाले शिल्पकार को प्रशिक्षण के दौरान ₹500 प्रतिदिन का स्टाइपेंड भी प्रदान किया जायेगा तथा आधुनिक उपकरण खरीदने के लिए 15,000 रूपये तक की सहायता राशि भी प्रशिक्षणार्थी को सरकार की ओर से प्रदान की जाएगी।

यह भी देखें: Shramik Card Download 2023: श्रमिक कार्ड क्या है, इसे डाऊनलोड कैसे करे?

पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य क्या है?

देश के छोटे एवं मध्यम वर्ग के पारम्परिक व्यवसायी और शिल्पकार श्रेणी के व्यापारियों को आधुनिक बाजार में प्रतिस्पर्धा के लिए मार्केटिंग सहायता प्रदान करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।

  • परम्परागत व्यवसायों को आर्थिक सहायता प्रदान करना।
  • शिल्पकारों और कारीगरों को नई-नई तकनीकों का प्रशिक्षण देना।
  • युवा कौशल को उन्नत प्रशिक्षण के साथ संवर्धित एवं संरक्षित करना।
  • परम्परागत शिल्पियों को आधुनिक उपकरण के लिए सहायता राशि प्रदान करना।
  • विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य पारम्परिक कार्यों को आधुनिक ट्रेनिग सहायता उपलब्ध करवाना।
  • छोटे-छोटे काश्तकारों, कारीगरों, और शिल्पकारों को वैश्विक मार्किट तक पहुँचाना।
  • इस योजना के अंतर्गत बेसिक तथा एडवांस ट्रेनिंग युवाओं को प्रदान किया जायेगा।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के क्या लाभ है?

देश के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के पारम्परिक व्यापारी और परम्परागत ढंग से कार्य करने वाले शिल्पकारों, काश्तकारों, और कारीगरों को आधुनिक प्रशिक्षण के साथ-साथ आर्थिक सहायता का लाभ इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किया जायेगा।

  • कौशल विकास के लिए बेसिक तथा एडवांस ट्रेनिंग कार्यक्रम
  • कौशल विकास के प्रशिक्षण के दौरान कारिगरोंशिल्पकारों/काश्तकारों को ₹500 प्रतिदिन का स्टापेन्ड
  • प्रशिक्षण के बाद ₹15,000 तक की सहायता राशि आधुनिक टूल्स खरीदने के लिए प्रदान की जाएगी
  • प्रथम चरण में एक लाख रूपये तक का कम ब्याज पर लोन
  • दूसरे चरण में दो लाख तक का 5% ब्याज पर लोन प्रदान किया जायेगा
  • शिल्पकार को मार्केटिंग के लिए सरकार की ओर से सपोर्ट प्रदान किया जायेगा
  • मॉडर्न टूल की ट्रेनिंग और डिजाइंस और नए मार्किट तक पहुँच

पीएम विश्कर्मा योजना के महत्वपूर्ण बिंदु

केंद्र सरकार द्वारा 13,000 करोड़ रूपये के वित्तीय परिव्यय के साथ विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना के अंतर्गत पहली बार में 18 पारम्परिक व्यवसायों को शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कारीगरों और शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड के माध्यम से एक नई पहचान प्रदान की जाएगी।

pm vishwakrma yojana trades list in hindi

पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत पहले चरण में एक लाख रूपये तक का लोन 5 प्रतिशत की ब्याज दर पर उपलब्ध करवाया जायेगा और इसी योजना के विस्तार के रूप में दूसरे चरण में दो लाख रूपये का लोन 5 प्रतिशत के न्यूनतम ब्याज पर प्रदान किया जायेगा।

पीएम विश्वकर्मा योजना का किस किस को मिलेगा लाभ?

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत पहली बार में 18 पारम्परिक व्यवसायों को शामिल किया गया है। इन पारम्परिक व्यवसायों को कौशल उन्नयन, आधुनिक टूलकिट प्रशिक्षण, अधुनीक उपकरण खरीद, डिजिटल लेनदेन के लिए प्रशिक्षण और प्रोत्साहन और वित्तीय सहायता इस योजना के अंतर्गत प्रदान की जाएगी।

  1. सुतार (कारपेंटर)
  2. नाव बनाने वाले
  3. अस्त्रकार (अस्त्र बनाने वाले)
  4. लोहार
  5. हथौड़ा और औजार निर्माता (टूलकिट निर्माता)
  6. ताला बनाने वाले
  7. सुनार
  8. कुम्हार
  9. मूर्तिकार
  10. मोची
  11. पत्थर तोड़ने वाला
  12. राजमिस्त्री
  13. झाड़ू/टोकरी/चटाई बनाने वाले
  14. नाई
  15. मालाकार
  16. धोबी
  17. दर्जी
  18. मछली पकड़ने का जाल बनाने वाले

पीएम विश्वकर्मा योजना कब लांच होगी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में 17 सितंबर 2023 को पीएम विश्वकर्मा योजना को लांच करने की घोषणा की है। इसके अनुसार प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 17 सितम्बर 2023 को लांच होगी। पीएम विश्वकर्मा योजना MSME मंत्रालय के अंतर्गत प्रारम्भ किया जायेगा।

पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन कैसे करें?

यदि आप भी ऊपर दी गयी 18 पारम्परिक व्यवसायों की श्रेणी में आते है, तो आप भी इस योजना में आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको 17 सितम्बर 2023 तक का इंतजार करना पड़ेगा। जब योजना आधिकारिक तोर पर प्रारम्भ कर दी जाएगी तब इसके आवेदन भी प्रारम्भ हो जायेगे उसके बाद ही आप इस योजना में फॉर्म भर सकेंगे।

पीएम विश्वकर्मा योजना आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर

 

FinTech Tips

FinTechTips is a Professional Finance Platform.